Hindi News
›
Entertainment
›
Television
›
Urfi Javed Yuvraj Valmiki controversy India Hockey player reacts allegation claims he did not message actress
{"_id":"63a67803cebf8677c6750aea","slug":"urfi-javed-yuvraj-valmiki-controversy-india-hockey-player-reacts-allegation-claims-he-did-not-message-actress","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Urfi Javed: युवराज ने उर्फी जावेद के आरोपों को किया सिरे से खारिज, भड़के हॉकी प्लेयर बोले- उनका दिमाग खराब...","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Urfi Javed: युवराज ने उर्फी जावेद के आरोपों को किया सिरे से खारिज, भड़के हॉकी प्लेयर बोले- उनका दिमाग खराब...
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पलक शुक्ला
Updated Sat, 24 Dec 2022 09:51 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
उर्फी जावेद के द्वारा लगाए गए आरोपों पर भारतीय हॉकी प्लेयर युवराज ने अपना रिएक्शन दिया है, जिसमें उन्हें अभिनेत्री को फटकार लगाई है।
उर्फी जावेद, युवराज वाल्मिकी
- फोटो : Social media
टीवी एक्ट्रेस से सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी उर्फी जावेद अपने कपड़ों के लिए अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं। मुंबई की सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक उर्फी अपने द्वारा डिजाइन की गई अतरंगी आउफिट्स में स्पॉट होती रहती हैं, जिसके कारण नेटिजन्स उन्हें अक्सर बुरी तरह ट्रोल करते रहते हैं। कभी-कभी अपने लिए होने वाली इन आलोचनाओं से परेशान होकर उर्फी जावेद सामने आकर जवाब देती हैं, ऐसा ही कुछ पिछले दिनों देखने को मिला था। हाल ही में उर्फी जावेद ने रोते हुए भारत के हॉकी प्लेयर युवराज वाल्मीकि पर उनके साथ झगड़ा करने आरोप लगाया था। उर्फी जावेद के इस आरोप पर अब युवराज वाल्मीकि का रिएक्शन सामने आया है, जिसमें वह एक्ट्रेस के इन आरोपों को सिरे से खारिज कर रहे हैं।
आए दिन किसी न किसी कॉन्ट्रोवर्सी में फंसने वाली उर्फी जावेद ने बीते दिनों भारतीय हॉकी प्लेयर युवराज वाल्मीकि पर उनके ऊपर कमेंट करने का आरोप लगाया था। दरअसल, उर्फी ने दावा किया था कि युवराज ने पैपराजी के द्वारा एक्ट्रेस के शेयर किए वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा था,' थैंक्यू दुबई..प्लीज उसे हमेशा के लिए अपने पास ही रख लो।' युवराज के इस कमेंट पर निशाना साधते हुए जहां उर्फी ने उनकी जमकर क्लास लगाई थी। वहीं अब युवराज ने एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए इस पर बयान दिया है। हॉकी प्लेयर ने उर्फी के सारे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। Sajid Khan: मराठी एक्ट्रेस ने साजिद खान पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, बोलीं- ऑफिस बुलाया और फिर...
हाल ही में दिए साक्षात्कार में युवराज बोले, 'उर्फी का दिमाग खराब हो गया है। मैंने कभी यह नहीं कहा, लेकिन वह सही में एक कलंक हैं। अगर उसके पास मैसेज हैं तो वह उन्हें शेयर कर सकती हैं। मैंने पैपराजी की पोस्ट पर इसलिए कमेंट किया था ताकि वह लोग उन्हें प्रमोट न करें और एक इंसान को समझ होनी चाहिए कि कौन-सा कपड़ा कब और कहां पहना जाता है..वह समाज को अच्छा मैसेज नहीं देती..जोकि सही नहीं है। अब लोग मुझे ट्रोल कर रहे हैं और मेरे इंस्टाग्राम पोस्ट पर भद्दे कमेंट कर रहे हैं। अब मैंने अपनी सोशल मीडिया टीम से उन्हें ब्लॉक करने के लिए कहा है।' इसके साथ ही युवराज ने यह भी बताया कि, 'मैंने एक बार भी उर्फी को मैसेज नहीं किया। अगर ऐसा होता तो वह पहले स्क्रीनशॉट डालती मेरे मैसेज के, जहां मैंने उसके कपड़ों पर टिप्पणी की है..' Malaika Arora: बेटे के साथ फोटो साझा कर बुरी फंसीं मलाइका, यूजर ने साधा अर्जुन और एक्ट्रेस के रिश्ते पर निशाना
उर्फी जावेद ने उनके वीडियो पर युवराज द्वारा किए गए कमेंट का स्कीनशॉट साझा किया था, जो अभिनेत्री को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था। बता दें कि वीडियो में उर्फी के दुबई में गिरफ्तार होने की बात थी। युवराज के इस कमेंट पर उर्फी जावेद ने तगड़ा जवाब देते हुए लिखा, 'तुम्हें मेरे कपड़ों से इतनी दिक्कत है और फिर भी मेरे पर्सनल पेज पर मैसेज करते हो। वैसे मेरे पास अभी भी तुम्हारे भेजे मैसेज के स्क्रीनशॉट हैं।' इस तरह दोनों के बीच का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। Box Office Report: 'अवतार 2' का जलवा बरकरार, रणवीर सिंह के 'सर्कस' को पहले ही दिन नहीं मिले दर्शक
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।