Hindi News
›
Entertainment
›
Television
›
Bigg Boss 16 Promo Release Archana Gautam Shalin Throw Haldi on Mc Stan Nimrit Kaur And Shiv Thakre
{"_id":"63db62abb066ea7eea2677a8","slug":"bigg-boss-16-promo-release-archana-gautam-shalin-throw-haldi-on-mc-stan-nimrit-kaur-and-shiv-thakre-2023-02-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bigg Boss 16: अर्चना गौतम ने दूसरी टीम पर डाली हल्दी, बजाई निमृत-एमसी स्टैन की बैंड, रो पड़े कंटेस्टेंट","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Bigg Boss 16: अर्चना गौतम ने दूसरी टीम पर डाली हल्दी, बजाई निमृत-एमसी स्टैन की बैंड, रो पड़े कंटेस्टेंट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति वर्मा
Updated Thu, 02 Feb 2023 02:19 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
बिग बॉस 16 के 2 फरवरी का प्रोमो जारी हुआ है। इसमें दिखाया गया है कि निमृत कौर, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन टास्क करते हैं। वहीं, अर्चना गौतम तीनों पर हल्दी फेंकती हैं और कहती हैं कि हल्दी का तिलक लगाने दो।
बिग बॉस 16 का सीजन अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है। सीजन खत्म होने में महज डेढ़ सप्ताह का समय बचा है। फिनाले में अपनी जगह बनाने के लिए घर के सभी कंटेस्टेंट एक-दूसरे को हराने की कोशिश में लगे हैं। अब बिग बॉस 16 का 2 फरवरी का प्रोमो जारी हुआ। इस प्रोमो में घरवाले 50 लाख की प्राइज मनी को वापस पाने के लिए टास्क करते नजर आए, जिसमें हल्दी से जुड़ा टास्क दिखाया गया।
Bigg Boss 16 promo
- फोटो : social media
अर्चना ने निमृत पर डाली हल्दी
2 फरवरी के प्रोमो में दिखाया गया कि निमृत कौर, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन टास्क कर रहे हैं। इसी दौरान अर्चना गौतम तीनों पर हल्दी फेंकती हैं और कहती हैं कि हल्दी का तिलक लगाने दो। वहीं, एक तरफ शालीन भनोट तीनों कंटेस्टेंट पर पानी भरकर फेंकते हैं, जिसके बाद तीनों कंटेस्टेंट चेहरे पर हल्दी पड़ने की वजह से परेशान नजर आते हैं। इसी बीच एमसी स्टैन कहते हैं कि हल्दी के कारण उनका चेहरा जल रहा है। अर्चना जवाब देती हैं कल हमें भी दिक्कत हो रही थी। इस दौरान निमृत कौर रोने लगती हैं।
इमोशनल हुए एमसी स्टैन
इसके आगे शालीन, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन एक साथ बैठे हुए दिखाए जाते हैं। शालीन एमसी स्टैन से कहते हैं कि शिव शो का वेल डिजर्विंग कंटेस्टेंट है, जिस पर एमसी स्टैन पूछते हैं कि मुझे हर बार नीचा क्यों दिखाया जाता है। अभी मैं जिंदगी जी रहा हूं, उसमें भी लोगों को कुछ न कुछ ट्रिप करना है कि क्या जी रहा है। इसके बाद एमसी स्टैन बोलते-बोलते रोने लगते हैं। शिव ठाकरे उन्हें शांत करते नजर आते हैं।
12 फरवरी को होगा फिनाले
बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि अर्चना, प्रियंका और शालीन को हराने के लिए शिव, निमृत और एमसी स्टैन ने काफी कोशिश की थी। हालांकि, तीनों ने अच्छा प्रदर्शन किया और टास्क जीत गए। इस सप्ताह सुम्बुल, एमसी स्टैन और शिव ठाकरे को नॉमिनेट किया गया है। बता दें कि इस शो का फिनाले 12 फरवरी को होना है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।