मशहूर फ्रेंच फिल्ममेकर Bertrand Tavernier का हाल ही में निधन हो गया है। 'संडे इन द कंट्री', 'कैप्टन कोनन' और 'जज एंड अससासिन' जैसी फिल्मों के निर्देशक ने 79 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। लियोन में जन्मे टेवर्नियर ने लगभग 30 सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया है।
टेवर्नियर की मौत पर फ्रांस के एक्स होम मिनिस्टर जेरार्ड कोलम्ब ने भी शोक जताया है। उन्होंने कहा कि टेवर्नियर की फिल्में फ्रांसीसी सिनेमा की चंद बेहतरीन फिल्मों में से एक हैं। मनोरंजरन जगत में अपनी छाप छोड़ जाने वाले निर्देशक पर देश को नाज है।
बता दें कि टेवर्नियर का जन्म 25 अप्रैल, 1941 को हुआ था। उन्होंने सिनेमा में अपने करियर के दौरान कई अहम् ओह्दे भी संभाले थे। उनके निर्देशक बनने तक का सफर आसान नहीं रहा था। फिल्मों के निर्देशन से पहले वह अस्सिस्टेंट डायरेक्टर, प्रेस ऑफिसर और यहां तक कि एक क्रिटिक के रूप में भी काम कर चुके थे। जीवन में काफी संघर्ष के बाद कहीं जाकर उन्हें बतौर निर्देशक पहचान हासिल हुई।
मालूम हो कि टेवर्नियर फ्रेंच सिनेमा के कई अवार्ड भी अपने नाम कर चुके हैं। साल 1987 में टेवर्नियर ने एक इमेजिनरी जैज संगीतकार की कहानी डायरेक्ट की थी जिसके लिए उन्हें बेस्ट ओरिजिनल ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया था।
मशहूर फ्रेंच फिल्ममेकर Bertrand Tavernier का हाल ही में निधन हो गया है। 'संडे इन द कंट्री', 'कैप्टन कोनन' और 'जज एंड अससासिन' जैसी फिल्मों के निर्देशक ने 79 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। लियोन में जन्मे टेवर्नियर ने लगभग 30 सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया है।
टेवर्नियर की मौत पर फ्रांस के एक्स होम मिनिस्टर जेरार्ड कोलम्ब ने भी शोक जताया है। उन्होंने कहा कि टेवर्नियर की फिल्में फ्रांसीसी सिनेमा की चंद बेहतरीन फिल्मों में से एक हैं। मनोरंजरन जगत में अपनी छाप छोड़ जाने वाले निर्देशक पर देश को नाज है।
बता दें कि टेवर्नियर का जन्म 25 अप्रैल, 1941 को हुआ था। उन्होंने सिनेमा में अपने करियर के दौरान कई अहम् ओह्दे भी संभाले थे। उनके निर्देशक बनने तक का सफर आसान नहीं रहा था। फिल्मों के निर्देशन से पहले वह अस्सिस्टेंट डायरेक्टर, प्रेस ऑफिसर और यहां तक कि एक क्रिटिक के रूप में भी काम कर चुके थे। जीवन में काफी संघर्ष के बाद कहीं जाकर उन्हें बतौर निर्देशक पहचान हासिल हुई।
मालूम हो कि टेवर्नियर फ्रेंच सिनेमा के कई अवार्ड भी अपने नाम कर चुके हैं। साल 1987 में टेवर्नियर ने एक इमेजिनरी जैज संगीतकार की कहानी डायरेक्ट की थी जिसके लिए उन्हें बेस्ट ओरिजिनल ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया था।