टीम डिजिटल, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by:
Updated Thu, 18 Dec 2014 04:02 PM IST
जेम्स बांड की आने वाली फिल्म 'स्पेक्टर' की पटकथा पर ही चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़े सोनी साइबर ने इस बात का खुलासा किया है। अधिकारिक रूप से यह बताया गया है कि साइबर हैकरों ने जेम्स बॉन्ड की अगली फिल्म की पटकथा ही चुरा ली थी।
फिल्म निर्माण कंपनी एनएचके वर्ल्ड के मुताबिक कंपनी ने सोमवार को कहा कि यह पटकथा पिक्चर्स एंटरटेनमेंट की अगली फिल्म 'स्पेक्टर' की है।
यह जेम्स बॉन्ड सीरीज की 24वीं फिल्म है। इसमें एक बार फिर डेनियल क्रेग जेम्स बॉन्ड की भूमिका निभा रहे हैं। अभी तक फिल्म के बारे में इसके नाम के सिवा और कोई भी खास जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।
कंपनी ने चिंता जताई कि हैकर फिल्म की कहानी सार्वजनिक कर सकते हैं, हालांकि इसे रोकने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी। पश्चिमी मीडिया में इस घटना को हैकरों का जेम्स बॉन्ड पर हमला के तौर पर पेश किया जा रहा है।
जेम्स बांड की आने वाली फिल्म 'स्पेक्टर' की पटकथा पर ही चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़े सोनी साइबर ने इस बात का खुलासा किया है। अधिकारिक रूप से यह बताया गया है कि साइबर हैकरों ने जेम्स बॉन्ड की अगली फिल्म की पटकथा ही चुरा ली थी।
फिल्म निर्माण कंपनी एनएचके वर्ल्ड के मुताबिक कंपनी ने सोमवार को कहा कि यह पटकथा पिक्चर्स एंटरटेनमेंट की अगली फिल्म 'स्पेक्टर' की है।
यह जेम्स बॉन्ड सीरीज की 24वीं फिल्म है। इसमें एक बार फिर डेनियल क्रेग जेम्स बॉन्ड की भूमिका निभा रहे हैं। अभी तक फिल्म के बारे में इसके नाम के सिवा और कोई भी खास जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।
कंपनी ने चिंता जताई कि हैकर फिल्म की कहानी सार्वजनिक कर सकते हैं, हालांकि इसे रोकने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी। पश्चिमी मीडिया में इस घटना को हैकरों का जेम्स बॉन्ड पर हमला के तौर पर पेश किया जा रहा है।