Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Swara Bhaskar and Fahad Ahmad wedding reception photos goes viral on social media see their party looks
{"_id":"641344d5d698d5e9100408a8","slug":"swara-bhaskar-and-fahad-ahmad-wedding-reception-photos-goes-viral-on-social-media-see-their-party-looks-2023-03-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Swara-Fahad: स्वरा और फहाद के वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें आईं सामने, एक-दूसरे की आंखों में डूबे नजर आए दोनों","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Swara-Fahad: स्वरा और फहाद के वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें आईं सामने, एक-दूसरे की आंखों में डूबे नजर आए दोनों
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Thu, 16 Mar 2023 10:26 PM IST
फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कुछ हफ्ते पहले समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद के साथ कोर्ट मैरिज की थी, जिसकी घोषणा के बाद से उन्होंने सबको हैरान कर दिया था। अब स्वरा और फहाद ने आज रात दिल्ली में शादी का रिसेप्शन रखा। इस दौरान वह दोनों बेहद प्यारे नजर आ रहे थे। अब रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
स्वरा भास्कर और फहाद अहमद
- फोटो : Social media
शादी के रिसेप्शन की खास शाम के लिए कपल हाथ में हाथ डाले पार्टी में पहुंचा। वेन्यू में एंट्री करने से पहले उन्होंने पैपराजी को पोज भी दिए। रिसेप्शन के लिए अभिनेत्री ने एक सुंदर गुलाबी और लाल लहंगा पहना था, जिस पर सुनहरे रंग की कढ़ाई की गई थी। उन्होंने अपने लुक को मांगटीका, नेकलेस, चूड़ियों और अंगूठियों से एक्सेसरीज किया। वहीं, दूसरी ओर फहाद व्हाइट और सुनहरी शेरवानी में हैंडसम लग रहे थे, जिसे उन्होंने ब्राउन कलर की जूतियों के साथ पेयर किया था।
कोर्ट मैरिज के बाद दोनों ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर शादी का जश्न मनाया। दोनों का पारंपरिक विवाह उत्सव कुछ दिनों पहले हल्दी समारोह के साथ शुरू हुआ था, जिसके बाद मेहंदी, संगीत, कर्नाटक गायन, और कव्वाली का कार्यक्रम हुआ था। इससे पहले स्वरा भास्कर ने कव्वाली नाइट से अपनी और फहाद अहमद की कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा की थीं।
कोर्ट मैरिज की जानकारी स्वरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर दी थी। वीडियो साझा करते हुए उन्होंने लिखा था कि कभी-कभी आप किसी ऐसी चीज के लिए दूर-दूर तक खोज करते हैं, जो आपके ठीक बगल में होती है। हम प्यार की तलाश में थे, लेकिन हमें पहले दोस्ती मिली और फिर हमने एक दूसरे को पाया। मेरे दिल में आपका स्वागत है फहाद अहमद। यहां बहुत शोर है पर यह तुम्हारा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।