Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Software engineer arrested by Mumbai Police for Fake Social media Account of Director Sriram Raghvan
{"_id":"6335ca89418ff76b987aa3a0","slug":"software-engineer-arrested-by-mumbai-police-for-fake-social-media-account-of-director-sriram-raghvan","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bollywood: मशूहर निर्देशक की फर्जी आईडी बनाकर अभिनेत्रियों से बात करता था इंजीनियर, पुलिस ने किया गिरफ्तार","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Bollywood: मशूहर निर्देशक की फर्जी आईडी बनाकर अभिनेत्रियों से बात करता था इंजीनियर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Thu, 29 Sep 2022 10:12 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी शनमुगा थंगावेल को हाल ही में तमिलनाडु के तिरुचेंगोडे से गिरफ्तार किया है। उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 419 और आईटी अधिनियम की 66 सी के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बॉलीवुड के मशहूर लेखक और निर्देशक श्रीराम राघवन की फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाने और नई अभिनेत्रियों के साथ बातचीत करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने तमिलनाडु के एक 31 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। इंजीनियर पर आरोप है कि उसने एक्ट्रेस और मॉडलों के साथ कई फोटोग्राफर को कई महीनों तक बेवकूफ बनाया। बता दें कि राघवन ने इस साल मार्च में वर्सोवा पुलिस थाने में इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
अपनी शिकायत में उन्होंने कहा था कि कोई एक साल से इंस्टाग्राम के साथ-साथ फेसबुक पर उनकी नकली प्रोफाइल बनाकर महत्वाकांक्षी मॉडल और अभिनेत्रियों के साथ बातचीत कर रहा था। इस बारे में वर्सोवा पुलिस के अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में निर्देशक ने इसे नजरअंदाज किया लेकिन कई शिकायतें मिलने के बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क करने का फैसला किया। राघवन ने पुलिस को बताया कि उनका एक ही फेसबुक अकाउंट है। इसके अलावा वह किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद नहीं है। उन्होंने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि मार्च में, एक महत्वाकांक्षी अभिनेत्री ने उनसे संपर्क किया और उन्हें बताया कि फेसबुक पर उनके नाम वाली आईडी से एक व्यक्ति ने एक्ट्रेस के साथ चैट की और उन्हें एक वेब सीरीज में एक भूमिका की पेशकश की।
शख्स ने कथित तौर पर महिला से कहा कि वेब सीरीज में कुछ बोल्ड सीन है जिसके लिए उसे एक फोटोशूट कराना होगा। इस दौरान अभिनेत्री ने बताया कि उसने निर्देशक की एक फर्जी ईमेल आईडी भी दी और उसे फोटोग्राफरों से संपर्क करने के लिए कहा। यह बात जानने के बाद निदेशक ने महिला को सतर्क किया कि यह एक नकली प्रोफाइल थी और बाद में पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी शनमुगा थंगावेल को हाल ही में तमिलनाडु के तिरुचेंगोडे से गिरफ्तार किया है। उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 419 (प्रतिरूपण द्वारा धोखाधड़ी) और आईटी अधिनियम की 66 सी (पहचान की चोरी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब उन महिलाओं की तलाश कर रही है, जिनके साथ ठगी की गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।