Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Shahrukh Khan: Pathaan actor asks novelist Paulo Coelho to meet up soon after he calls him king legend
{"_id":"63dca81d9a01692c2e2ce9fc","slug":"shahrukh-khan-pathaan-actor-asks-novelist-paulo-coelho-to-meet-up-soon-after-he-calls-him-king-legend-2023-02-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pathaan: शाहरुख के फैन हुए उपन्यासकार पाउलो कोएल्हो! ट्वीट कर 'पठान' को बुलाया 'किंग', SRK ने दिया यह जवाब","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Pathaan: शाहरुख के फैन हुए उपन्यासकार पाउलो कोएल्हो! ट्वीट कर 'पठान' को बुलाया 'किंग', SRK ने दिया यह जवाब
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पलक शुक्ला
Updated Fri, 03 Feb 2023 12:40 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
विदेशी उपन्यासकार पाउलो कोएल्हो का नाम भी शामिल हो गया है। हाल ही में पाउलो ने अपने ट्विटर हैंडल पर ले मुंबई स्थित शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर लगी फैंस की भीड़ का वीडियो पोस्ट किया है। अब शाहरुख खान ने पाउलो के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए रिप्लाई दिया है।
शाहरुख खान का इस समय पूरी दुनिया में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर रहे हैं। सभी अभिनेता के अभिनय की तारीफ कर रहे हैं। शाहरुख खान के फैंस में अब विदेशी उपन्यासकार पाउलो कोएल्हो का नाम भी शामिल हो गया है। हाल ही में पाउलो ने अपने ट्विटर हैंडल पर ले मुंबई स्थित शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर लगी फैंस की भीड़ का वीडियो पोस्ट किया। अपने ट्वीट में, पाउलो कोएल्हो ने बॉलीवुड सुपरस्टार को एक 'किंग, लेजेंड और दोस्त' बताया है। पाउलो की इस तारीफ पर अब शाहरुख खान ने रिएक्शन दिया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Bigg Boss 16: ‘वीकएंड का वार’ में अर्चना पर फूटा करण जौहर का गुस्सा, खाने की बर्बादी करने पर लगाई क्लास
पाउलो कोएल्हो ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'किंग, लेजेंड और दोस्त। लेकिन इन सबसे ऊपर एक महान अभिनेता (उन लोगों के लिए जो उन्हें वेस्ट में नहीं जानते हैं, मैं दृढ़ता से सुझाव देता हूं कि माय नेम इज खान- एंड आई एम नॉट ए टेरेरिस्ट)। इस पोस्ट में उन्होंने 'पठान' की रिलीज के बाद शाहरुख के घर मन्नत के बाहर जमा हुए सैकड़ों प्रशंसकों का एक वीडियो साझा किया है। शाहरुख खान ने पाउलो कोएल्हो के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, 'मेरे दोस्त आप हमेशा बहुत दयालु हैं। चलो जल्द से जल्द मिलते हैं !! ब्लेस यू'
King. Legend . Friend. But above all
GREAT ACTOR
( for those who don’t know him in the West, I strongly suggest “My name is Khan- and I am not a terrorist”) https://t.co/fka54F1ycc
आपको बता दें, इस समय शाहरुख खान देश और दुनिया में अपनी कमबैक फिल्म 'पठान' को लेक सुर्खियां बटोर रहे हैं। एक्शन पैक्ड फिल्म 'पठान' में जहां शाहरुख खान ने एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाई है, वहीं जॉन अब्राहम विलेन की भूमिका में है। दोनों के अलावा दीपिका पादुकोण फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं। 'पठान' के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म भारत में 400 करोड़ का छूने के लिए तैयार है, वहीं वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 700 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।
विज्ञापन
You are always too kind my friend. Let us meet up sooner than soon!! Bless you https://t.co/7jLTJ4I8ec
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।