Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Rhea Chakraborty Attends a food donation drive for stray Dogs but Gets trolls For this reason
{"_id":"63863f1be542d202af6ec39a","slug":"rhea-chakraborty-attends-a-food-donation-drive-for-stray-dogs-but-gets-trolls-for-this-reason","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rhea Chakraborty: स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाने पहुंचीं रिया चक्रवर्ती, इस वजह से हो गईं ट्रोल","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Rhea Chakraborty: स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाने पहुंचीं रिया चक्रवर्ती, इस वजह से हो गईं ट्रोल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Wed, 30 Nov 2022 12:46 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
वीडियो में रिया स्ट्रे डॉग्स से अंग्रेजी में बात करती नजर आ रही हैं। इस वजह से कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं।
अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की जिंदगी अब पटरी पर लौट रही है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एक्ट्रेस पर काफी आरोप लगे। रिया ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली और साथ ही लोगों से मिलना-जुलना तक बंद कर दिया था। हालांकि, अब धीरे-धीरे उन्होंने सार्वजनिक जगहों पर जाना शुरू किया है। हाल ही में रिया ने स्ट्रे डॉग्स के एक फूड डोनेशन इवेंट में हिस्सा लिया। इवेंट के दौरान का रिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कुछ लोग रिया की तारीफ करते नजर आ रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग रिया को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। जानिए क्यों?
बता दें कि यह वीडियो विरल भयानी के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रिया कुछ स्ट्रे डॉग्स के साथ बैठी हैं और उनसे बातें कर रही हैं। वीडियो में रिया काफी क्यूट नजर आ रही हैं। ब्लू जींस और रेड टीशर्ट में उनका लुक काफी शानदार लग रहा है। वीडियो में रिया का अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। लेकिन, कुछ यूजर्स नाराज भी नजर आ रहे हैं।
बता दें कि वीडियो में रिया स्ट्रे डॉग्स से अंग्रेजी में बातें करती नजर आ रही हैं। इस वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स को रिया का कुत्तों से अंग्रेजी में बात करना खटक रहा है। वीडियो में रिया अंग्रेजी में कुत्तों से कहती नजर आ रही हैं, 'तुमने काफी खाना खा लिया है। तुमने पर्याप्त से ज्यादा खाना खा लिया है।' इसके साथ वह कुत्तों को दुलारती नजर आ रही हैं।
Rubina dilaik: क्लीनिक के बाहर नजर आईं रुबीना, क्या बनने वाली हैं मां? जानिए
रिया के वीडियो पर यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है। एक यूजर ने लिखा, 'इंग्लैंड का डॉग नहीं है, इंडियन है। हिंदी बोलो।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये भारतीय डॉग हैं, अमेरिकन नहीं।' एक यूजर ने लिखा, 'क्यूट।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'रिया आप बहुत प्यारी और मासूम हो।' बता दें कि रिया अब सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहने लगी हैं। अक्सर वह अपनी तस्वीरें शेयर करती नजर आती हैं।
Shraddha Kapoor: रुखसाना कौसर के रोल में नजर आएंगी श्रद्धा कपूर, जानें इस बहादुर लड़की के बारे में सबकुछ
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।