Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Randeep Hooda made his relationship with Lin Laishram official shared pictures on social media
{"_id":"635bfe1390190f15bd1594e1","slug":"randeep-hooda-made-his-relationship-with-lin-laishram-official-shared-pictures-on-social-media","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Randeep Hooda: रणदीप हुड्डा ने लिन लैशराम संग ऑफिशियल किया अपना रिश्ता, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Randeep Hooda: रणदीप हुड्डा ने लिन लैशराम संग ऑफिशियल किया अपना रिश्ता, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हर्षिता सक्सेना
Updated Fri, 28 Oct 2022 09:39 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने हाल ही में लिन लैशराम के साथ अपने रिलेशन को ऑफिशियल कर दिया है। अपने रिश्ते को कंफर्म करने के बाद अब अभिनेता लगातार खबरों में बने हुए हैं।
मनोरंजन जगत में अक्सर कई कपल्स सुर्खियों में बने रहते हैं। फिल्मी गलियारों में अक्सर इन कपल्स की चर्चा में बनी रहती हैं। इसी बीच अब बी टाउन में एक और सेलिब्रिटी कपल की एंट्री हो चुकी है। बीते लंबे समय से अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने हाल ही में लिन लैशराम के साथ अपने रिलेशन को ऑफिशियल कर दिया है। अपने रिश्ते को कंफर्म करने के बाद अब अभिनेता लगातार खबरों में बने हुए हैं।
रणदीप हुड्डा बीते कई समय से लिन के साथ डेटिंग की अफवाहों को लेकर चर्चा में थे। लेकिन अब एक्टर ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक करते हुए इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है। दरअसल, अभिनेता ने दीवाली के मौके पर मैरी कॉम जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस के साथ सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा करते हुए अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया है।
इंस्टाग्राम पर साझा की गईं अभिनेता की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही लगातार इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर लिन और उनके माता-पिता के साथ कुछ तस्वीरें साझा की हैं। रणदीप ने ही नहीं बल्कि खुद लिन ने भी इंस्टाग्राम हैंडल पर रणदीप के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। सामने आई इन तस्वीरों में लिन और रणदीप भारतीय परिधान में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इन तस्वीरों के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा- दुनिया भर के लिए प्यार और रोशनी ।इन तस्वीरों के सामने आते ही सोशल मीडिया पर एक्टर के लिए बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया। एक यूजर ने कमेंट में लिखा- आप इसी तरह खुश रहो। वहीं एक ने कमेंट करते हुए पूछा- रणदीप भाई यह भाभी है क्या? इसके अलावा फैंस लगातार कमेंट कर इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लिन लैशराम की बात करें तो वह एक एक्ट्रेस और ज्वेलरी डिजाइनर हैं, जो ओम शांति ओम और मैरीकॉम जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।