Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Rana Daggubati Furious at Indigo for Missing Luggage says worst experience Airline Apologises
{"_id":"638cc070858b9f36d334c507","slug":"rana-daggubati-furious-at-indigo-for-missing-luggage-says-worst-experience-airline-apologises","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rana Daggubati: इंडिगो से गायब हुआ राणा दग्गुबाती का सामान, ट्वीट कर एक्टर ने साझा किया खराब अनुभव","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Rana Daggubati: इंडिगो से गायब हुआ राणा दग्गुबाती का सामान, ट्वीट कर एक्टर ने साझा किया खराब अनुभव
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Sun, 04 Dec 2022 09:25 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
रिपोर्ट्स के मुताबिक राणा दग्गुबाती को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इस कड़वे अनुभव से गुजरना पड़ा।
फिल्म 'बाहुबली' में भल्लालदेव का किरदार निभाने वाले मशहूर एक्टर राणा दग्गुबाती ने हाल ही में इंडिगो एयरलाइंस पर जमकर गुस्सा निकाला है। उन्होंने ट्वीट कर एयरलाइंस के साथ अपना खराब अनुभव साझा किया है। दरअसल, राणा दग्गुबाती ने फ्लाइट से अपना सामान गुम हो जाने की बात कही है। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर इंडिगो की क्लास लगाई है।
राणा दग्गुबती ने ट्वीट कर कहा, 'भारत का अब तक का सबसे खराब एयरलाइन अनुभव एट-इंडिगो 6 ई! फ्लाइट के समय के साथ क्लूलेस.. गुमशुदा सामान का पता नहीं चला। स्टाफ को कोई जानकारी नहीं है? क्या यह और भी खराब हो सकता है!'
India’s worst airline experience ever @IndiGo6E !! Clueless with flight times…Missing luggage not tracked…staff has no clue 💥 can it be any shittier !! pic.twitter.com/odnjiSJ3xy
एक्टर के इस ट्वीट के बाद डॉमेस्टिक एयरलाइन ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए खेद जताया है। एयलाइन ने कमेंट कर एक्टर को हुई असुविधा के लिए माफी मांगी है। इंडिगो ने एक्टर के ट्वीट के जवाब में कहा, 'इस बीच हुई असुविधा के लिए हम माफी चाहते हैं, कृपया आश्वस्त रहें, हमारी टीम आपके सामान को जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए काम कर रही है।'
Hansika Motwani Wedding: शादी के बाद फिल्मों में काम जारी रखेंगी हसिंका मोटवानी? एक्ट्रेस ने किया खुलासा
विज्ञापन
रिपोर्ट्स के मुताबिक राणा दग्गुबाती को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इस कड़वे अनुभव से गुजरना पड़ा। वह परिवार के सदस्यों के साथ बेंगलुरु के लिए रवाना हो रहे थे। दग्गुबाती और अन्य लोगों के चेक-इन करने के बाद, उन्हें सूचित किया गया कि कुछ तकनीकी समस्या के कारण उड़ान में देरी हुई और उन्हें दूसरे विमान में सवार होने के लिए कहा गया। उन्हें यह भी बताया गया कि उनका सामान उसी विमान से भेजा जाएगा। हालांकि, बेंगलुरु हवाईअड्डे पर उतरने के बाद अभिनेता अपने सामान का पता नहीं लगा सके और जब उन्होंने एयरलाइन कर्मचारियों के साथ जांच की, तो उन्हें कुछ पता नहीं चला। इसके बाद राणा दग्गुबाती ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके इंडिगो पर अपना गुस्सा जाहिर किया।
Drishyam 2 Box Office Day 17: बॉक्स ऑफिस पर 'दृश्यम 2' का जलवा बरकरार, 17वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।