लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   KRK will reach behind the bars Court issues arrest warrant on Manoj Bajpayee complaint

KRK: केआरके का इस एक्टर को 'नशेड़ी' बताना पड़ा भारी, शिकायत पर कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: रुपाली रामा जायसवाल Updated Sat, 18 Mar 2023 12:50 PM IST
सार

केआरके का एक चमकते सितारे को 'नशेड़ी' बताना भारी पड़ गया है। एक्टर की शिकायत पर कोर्ट ने कमाल के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया है। 

केआरके
केआरके - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

कमाल आर खान अपने आप को एक महान अभिनेता और नंबर 1 फिल्म क्रिटिक मानते हैं। हालांकि, एक्टर सोशल मीडिया पर अपने कॉन्ट्रोवर्सियल बयान को लेकर सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं। कमाल को अबतक बी-टाउन के कई सितारों से पंगा मोल लेते देखा जा चुका है। साथ ही वो अपने विवादित बयान के लिए जेल की हवा भी खा चुके हैं। बीते साल कमाल ने मल्टी टैलेंटेड एक्टर मनोज बाजपेयी को 'नशेड़ी' बता दिया था। इस बयान से खफा मनोज बाजयेपी ने कमाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसपर अब कोर्ट ने सख्त कार्रवाई की है। 

मनोज बाजपेयी को 'नशेड़ी' बता बुरे फंसे केआरके

गौरतलब हो कि कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने 26 जुलाई 2021 को दो ट्वीट किए थे। इन ट्वीट में उन्होंने बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी को 'चरसी-गंजेड़ी' कहकर संबोधित किया था। वहीं मनोज बाजपेयी को ये ट्वीट बिल्कुल रास नहीं आया और उन्होंने इंदौर थाने में कमाल आर खान के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। मनोज की इसी शिकायत पर अब इंदौर कोर्ट ने कड़े कदम उठाते हुए केआरके के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। 

केआरके के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी

मनोज बाजपेयी की शिकायत है कि केआरके ने अपने ट्वीट के जरिए उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की है। इस शिकायत पर दोनों पक्षों को सुनने के बाद इंदौर कोर्ट ने कमाल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इस वारंट के जारी होने के बाद कमाल को अगले महीने यानी की अप्रैल की 10 तारीख को कोर्ट में हाजिरी लगाने के लिए पेश होना है। 

कमाल आर खान की मामले में सफाई

वहीं गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर कमाल आर खान ने भी अपना पक्ष रखा है। एक्टर ने बताया है कि जिस अकाउंट से मनोज बाजपेयी के खिलाफ ये ट्वीट किए गए थे उसे वो बेच चुके हैं, साथ ही इन ट्वीट को काफी समय बीत चुका है। केआरके ने दावा किया है कि ये ट्वीट उनकी ओर से नहीं बल्कि अकाउंट के नए मालिक की तरफ से किया गया था। कमाल ने जेएमएफसी के सामने ये भी कहा कि वो कैंसर से ग्रसित हैं, साथ ही उन्हें जिला अदालत के फैसले से काफी उम्मीदें हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;