Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Justin Bieber got trapped by calling Roza stupid after Gauhar Khan Ayesha Omar took a class
{"_id":"642bc9d6353cb58523079516","slug":"justin-bieber-got-trapped-by-calling-roza-stupid-after-gauhar-khan-ayesha-omar-took-a-class-2023-04-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayesha Omar: रोजा को 'बेवकूफी' बता बुरे फंसे जस्टिन बीबर, गौहर खान के बाद इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने लगाई क्लास","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Ayesha Omar: रोजा को 'बेवकूफी' बता बुरे फंसे जस्टिन बीबर, गौहर खान के बाद इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने लगाई क्लास
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: रुपाली रामा जायसवाल
Updated Tue, 04 Apr 2023 12:25 PM IST
जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हैली ने रोजा को 'बेवकूफी' बताया था। इस बयान पर बवाल मचा हुआ है। वहीं, गौहर खान के बाद आयशा ओमर भी सिंगर की क्लास लगाती नजर आई हैं।
मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर ने बीते दिन ऐसा बयान दे दिया जिससे सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। इस बयानबाजी में उनकी पत्नी हैली बीबर भी उनका साथ देती नजर आईं। दरअसल, जस्टिन और हैली ने रमजान के महीने में रोजा रखने को बेवकूफी बता दिया। इसे जानने के बाद 'बिग बॉस 7' की विनर गौहर खान उनकी क्लास लगाती देखी गईं। वहीं, अब इस लिस्ट में पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा ओमर का भी नाम जुड़ गया है, एक्ट्रेस ने जस्टिन और हैली को खूब खरी-खोटी सुनाई है।
आयशा ओमर की जस्टिन बीबर को लताड़
पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा ओमर ने दोनों को आड़े हाथों लेते हुए नॉलेज बढ़ाने की हिदायत दे दी। एक्ट्रेस ने जस्टिन-हैली को सबक सिखाने के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी का सहारा लिया, इस पर आयशा ने लिखा, 'फिजिकल और मेंटल हेल्थ के अलावा टॉप साइंटिस्ट और डॉक्टर्स फास्ट रखने के फायदे गिनवा रहे हैं। फास्ट रखने से सेल्स रिजनरेट होते हैं, उम्र तेजी से नहीं बढ़ती है और बाकी कई बीमारियों से निजात भी मिलती है। उन्हें ट्रोल करने से अच्छा है कि हमें उन्हें वीडियोज या आर्टिकल भेजनी चाहिए, ताकि उन्हें जानकारी मिले।'
गौहर खान भी लगा चुकी हैं क्लास
गौरतलब हो कि 'तांडव' एक्ट्रेस गौहर खान ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नोट जारी कर जस्टिन-हैली को लताड़ लगाई थी। एक्ट्रेस ने लिखा था, 'जस्टिन और हैली रमजान में रोजा रखने का मजाक बना रहे हैं। इससे साबित होता है कि वे बेवकूफ हैं। काश उन्हें इससे मिल रहे फायदे के बारे में पता होता। उन्हें अपनी बात रखने की अक्ल होनी चाहिए।'
बता दें कि यह पूरा मुद्दा जस्टिन और हैली बीबर के एक बयान से शुरू हुआ। जस्टिन ने कहा था कि भूखे रहने से जरूरी न्यूट्रिशियन नहीं मिलते हैं। वहीं, हैली ने कहा था कि उन्हें मोबाइल या टीवी बंद करना समझ आता है लेकिन भूखे रहना नहीं। हैली ने इसे सेंसलेस बताया था। रमजान के महीने में जस्टिन-हैली का यह बयान आग की तरह फैल गया और दोनों ट्रोल्स का शिकार होने लग गए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।