Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Cirkus Deepika Padukone Ranveer singh reveals who dominates at home at song launch event of rohit shetty film
{"_id":"639223133f44223ede2d3ed2","slug":"cirkus-deepika-padukone-ranveer-singh-reveals-who-dominates-at-home-at-song-launch-event-of-rohit-shetty-film","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Cirkus: 'करंट लगा रे' के लॉन्च इवेंट पर इस सवाल से दीपिका-रणवीर को लगा झटका, नहीं देते बना कोई जवाब","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Cirkus: 'करंट लगा रे' के लॉन्च इवेंट पर इस सवाल से दीपिका-रणवीर को लगा झटका, नहीं देते बना कोई जवाब
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पलक शुक्ला
Updated Thu, 08 Dec 2022 11:45 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
दीपिका अपने पति और अभिनेता रणवीर की इस आगामी फिल्म में कैमियो करती दिखाई देंगी। ऐसे में आज दोनों फिल्म के एक गाने के लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे।
बॉलीवुड की पॉपुलर जोड़ी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इन दिनों फिल्म 'सर्कस' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अभिनेत्री अपने पति और अभिनेता रणवीर की इस आगामी फिल्म में कैमियो करती दिखाई देंगी। ऐसे में आज दोनों फिल्म के एक गाने के लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे। जहां रणवीर और दीपिका ने मीडिया से बहुत सारी बातें की। इन बातों में एक मोमेंट ऐसा आ गया था, जब दीपिका से उनकी निजी जिंदगी से जुड़ा एक सवाल किया गया और वह चुप हो गईं। दोनों ही एक्टर्स एक दम खामोश हो गए थे। इस इवेंट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लेकिन रणवीर और दीपिका से ऐसा क्या पूछा गया, जिसका जवाब दोनों ही नहीं दे पाए। चलिए जानते हैं..
दरअसल, आज रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म 'सर्कस' के गाने 'करंट लगा रे' के लॉन्च इवेंट में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण साथ पहुंचे थे। इस गाने में दोनों ठुमके लगाते नजर आएंगे। लॉन्च इवेंट में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने मीडिया कर्मियों से बहुत सी बातें की लेकिन जब उनसे पूछा गया कि घर जाने के बाद कौन किसको उंगलियों पर नचाता है? दोनों फंस गए और एक-दूसरे की तरफ देखते नजर आए। यह सवाल पूछे जाने पर जहां रणवीर सिंह बिल्कुल चुप हो गए, वहीं दीपिका अपने पति से पूछती नजर आईं कि तुम इस सवाल का जवाब नहीं दोगे? Ikkis: धर्मेंद्र के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे बिग बी के नाती अगस्त्य, इस फिल्म में जमेगी जोड़ी
दीपिका के ऐसे रिएक्शन पर रणवीर उनकी तरफ देखकर मुस्कुराते नजर आए। इसके बाद दीपिका ने कहा कि रणवीर ही नचाते हैं, वहीं पत्नी की ऐसी प्रतिक्रिया सुन अभिनेता चुप नहीं रह पाए। वह बोले- मेरी न तो ऑफिस में चलती है और न ही घर पर। रणवीर का ऐसा जवाब सुन वहां खड़े सभी लोग हंसने लगे। जब इतने से भी बात नहीं बनी तब रणवीर मीडिया रिपोर्टर से ही पूछ बैठे आपको क्या लगता है मैडम? उस लड़की ने दीपिका का नाम लिया, जिस पर रणवीर ने कहा जाहिर तौर पर यही। दोनों का यह वीडियो लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला रहा है।
रणवीर और दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो जहां दोनों जल्द ही फिल्म 'सर्कस' में साथ काम करते दिखाई देंगे। वहीं आज ही खबर सामने आई है कि रोहित शेट्टी ने एलान कर दिया है कि दीपिका उनकी आगामी फिल्म 'सिंघम अगेन' में लेडी सिंघम की भूमिका निभाती दिखाई देंगी। Sapna Choudhary: घूंघट डालकर चटक-मटक नाचीं सपना चौधरी, यूजर्स बोले- गदर मचा दिया
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।