लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   American Actor Dancer Stephen Boss Passes Away by suicide at The age of 40

Stephen Boss: हॉलीवुड के मशहूर एक्टर स्टीफन बॉस ने की आत्महत्या, होटल के कमरे में मिला शव

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Thu, 15 Dec 2022 12:11 AM IST
सार

स्टीफन बॉस के निधन के बाद उनकी पत्नी एलिन हॉकर ने एक बयान जारी कर इस दुखद खबर के बारे में बताया है।

Stephen Boss
Stephen Boss - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

हॉलीवुड जगत से एक दुखद खबर सामने आ रही है। इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर, डांसर और डीजे स्टीफन बॉस अब इस दुनिया में नहीं रहे। रिपोर्ट्स के मुताबिक 13 दिसंबर 2022 को एक्टर का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि बॉस ने आत्महत्या की है। उनका शव एक होटल के कमरे में मिला है। स्टीफन बॉस ‘द एलिन डी जॉनर्स’, और ‘सो यू थिंक यू कैन डांस’ जैसे शो के लिए जाने जाते थे। इसके अलावा वह अपने शानदार डांस के लिए भी मशहूर थे। 



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को बॉस की लाश लॉस एंजिलिस के एक होटल के कमरे में मिली है। वहीं स्टीफन बॉस की पत्नी एलिसन हॉकर का कहना है कि बॉस बिना अपनी कार लिए घर से निकले थे, जो कि एक अजीब बात थी, क्योंकि बॉस अपनी गाड़ी के बिना कभी भी कहीं नहीं जाते थे।


स्टीफन बॉस के अचानक निधन से परिवार सदमे में हैं। साथ ही फैंस के बीच शोक की लहर है। रिपोर्ट्स में ऐसा भी बताया जा रहा है कि स्टीफन बॉस ने खुद को गोली मारकर अपनी जिंदगी खत्म की है। हालांकि उन्होंने आत्महत्या जैसा ये बड़ा कदम क्यों उठाया, इसे लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Vivek Oberoi: सुशांत... डिप्रेशन... विवेक ओबेरॉय ने यूं बयां किया दर्द, ऐश्वर्या से अफेयर पर कह दी ऐसी बात

स्टीफन बॉस के निधन के बाद उनकी पत्नी एलिन हॉकर ने एक बयान जारी करते हुए कहा, 'भारी मन के साथ मुझे कहना पड़ रहा कि मेरे पति स्टीफन हम सबको छोड़कर जा चुके हैं। वो अपने परिवार, दोस्त और कॉम्युनिटी को काफी महत्व देते थे। प्यार ही उनके लिए सबकुछ था। हमारे परिवार के लिए वह रीढ़ थे। वह एक अच्छे पति और पिता थे। साथ ही अपने प्रशंसकों के लिए भी वह प्रेरणा थे। उनके सकारात्मक दृष्टिकोण को हमेशा महसूस किया जाएगा।' इसके अलावा एलिन ने कहा, 'इस मुश्किल घड़ी में हमारी प्राइवेसी का ख्याल रखें। खासकर मेरा और मेरे तीनों बच्चों का ख्याल करें।'
Uorfi Javed: उर्फी जावेद को मिली जान से मारने की धमकी, पोस्ट शेयर कर बोलीं- तीन साल पहले यह शख्स...

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;