{"_id":"639a16692d42384317015ba6","slug":"american-actor-dancer-stephen-boss-passes-away-by-suicide-at-the-age-of-40","type":"story","status":"publish","title_hn":"Stephen Boss: हॉलीवुड के मशहूर एक्टर स्टीफन बॉस ने की आत्महत्या, होटल के कमरे में मिला शव","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Stephen Boss: हॉलीवुड के मशहूर एक्टर स्टीफन बॉस ने की आत्महत्या, होटल के कमरे में मिला शव
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Thu, 15 Dec 2022 12:11 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
स्टीफन बॉस के निधन के बाद उनकी पत्नी एलिन हॉकर ने एक बयान जारी कर इस दुखद खबर के बारे में बताया है।
हॉलीवुड जगत से एक दुखद खबर सामने आ रही है। इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर, डांसर और डीजे स्टीफन बॉस अब इस दुनिया में नहीं रहे। रिपोर्ट्स के मुताबिक 13 दिसंबर 2022 को एक्टर का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि बॉस ने आत्महत्या की है। उनका शव एक होटल के कमरे में मिला है। स्टीफन बॉस ‘द एलिन डी जॉनर्स’, और ‘सो यू थिंक यू कैन डांस’ जैसे शो के लिए जाने जाते थे। इसके अलावा वह अपने शानदार डांस के लिए भी मशहूर थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को बॉस की लाश लॉस एंजिलिस के एक होटल के कमरे में मिली है। वहीं स्टीफन बॉस की पत्नी एलिसन हॉकर का कहना है कि बॉस बिना अपनी कार लिए घर से निकले थे, जो कि एक अजीब बात थी, क्योंकि बॉस अपनी गाड़ी के बिना कभी भी कहीं नहीं जाते थे।
स्टीफन बॉस के निधन के बाद उनकी पत्नी एलिन हॉकर ने एक बयान जारी करते हुए कहा, 'भारी मन के साथ मुझे कहना पड़ रहा कि मेरे पति स्टीफन हम सबको छोड़कर जा चुके हैं। वो अपने परिवार, दोस्त और कॉम्युनिटी को काफी महत्व देते थे। प्यार ही उनके लिए सबकुछ था। हमारे परिवार के लिए वह रीढ़ थे। वह एक अच्छे पति और पिता थे। साथ ही अपने प्रशंसकों के लिए भी वह प्रेरणा थे। उनके सकारात्मक दृष्टिकोण को हमेशा महसूस किया जाएगा।' इसके अलावा एलिन ने कहा, 'इस मुश्किल घड़ी में हमारी प्राइवेसी का ख्याल रखें। खासकर मेरा और मेरे तीनों बच्चों का ख्याल करें।'
Uorfi Javed: उर्फी जावेद को मिली जान से मारने की धमकी, पोस्ट शेयर कर बोलीं- तीन साल पहले यह शख्स...
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।