पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
हिन्दी सिनेमा में कुछ लोग अपने काम को लेकर मशूहर हैं, वहीं कुछ अपने नाम की वजह से। ऐसे ही एक कलाकार हैं, जो अपने काम को लेकर जाने जाते हैं, नाम है मानव कौल। मानव खुद एक थियेटर आर्टिस्ट, डायरेक्टर, कवि और लेखक भी हैं। उन्होंने 2003 में आई फिल्म जजंतरम ममंतरम से शुरुआत की थी। जिसके बाद इन्होने काई पो चे, वजीर, हैदर और तुम्हारी सुलु जैसी कई फिल्मों मे भी काम किया। अपने अभिनय से मशहूर हो चुके मानव कौल इस साल रिलीज होने वाली कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं।
बता दें कि 8 मार्च को रिलीज हुई अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म बदला में भी वह एक अहम किरादर निभा रहे हैं। इसके अलावा खबरों की माने तो वह एक और फिल्म में नजर आएंगे, जो 1980 में बनी फिल्म "अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है" का रीमेक है। 1980 मे बनी इस फिल्म को डायरेक्ट सईद अख्तर मिर्जा ने किया था और फिल्म में मुख्य किरदार नसीरुद्दीन शाह निभा रहे थे, जिसकी वजह से उस समय इस फिल्म ने काफी चर्चा बटोरी थी, और साथ ही इसी फिल्म को फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।
बता दें कि इस साल आने वाली इस फिल्म की रीमेक का नाम भी "अलबर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है", बस अंतर यह है कि, फिल्म में नसीरुद्दीन शाह का किरदार मानव कौल निभाते हुए नजर आएंगे। दरअसल यह फिल्म 2017 में ही तैयार हो गई थी, लेकिन कुछ मुश्किलों के चलते इसे रिलीज नहीं किया गया था। उस समय इसकी खास स्क्रीनिंग सिंगापुर साउथ एशियन फेस्टिवल में हुई थी।
फिल्म की कहानी कुछ इस प्रकार से है, कि अलबर्ट पिंटो नामक व्यक्ति तो देश में चल रही पॉलिटिकल और सामाजिक समस्याओं को लेकर हमेशा गुस्सा आता रहता है। उससे भी उपर वह खुद पर गुस्सा होता है, क्योंकि वह इन सब मसलों का कुछ नहीं कर सकता। इस रीमेक को डायरेक्ट सौमित्र रनाडे ने किया है, जिनका मानना है कि फिल्म को इस समय रिलीज़ करने से ज़्यादा अच्छा और कोई समय नहीं है।
वह कहते हैं, 'इस समय जब भारत में दिन प्रतिदिन सामाजिक और कई अलग तरह की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं, इसी समय अगर फिल्म को रिलीज किया जाएगा, तो दर्शक इस फिल्म से खुदको जोड़ पाएंगे'। बता दें कि इस फिल्म को सौमित्र रनाडे, गोल्डन रेशो फिल्म्स, पेपरबोट डिजाइन स्टूडियो, टेंपलट्री मोशन पिक्चर्स, विक्रम सक्सेना, जगमीत सिंह, नूपुर राजे, पिंकी अंकुर पटेल और नो गट्स नो ग्लोरी फिल्म्स साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं, और इस साल 12 अप्रैल को फिल्म रिलीज होगी।
हिन्दी सिनेमा में कुछ लोग अपने काम को लेकर मशूहर हैं, वहीं कुछ अपने नाम की वजह से। ऐसे ही एक कलाकार हैं, जो अपने काम को लेकर जाने जाते हैं, नाम है मानव कौल। मानव खुद एक थियेटर आर्टिस्ट, डायरेक्टर, कवि और लेखक भी हैं। उन्होंने 2003 में आई फिल्म जजंतरम ममंतरम से शुरुआत की थी। जिसके बाद इन्होने काई पो चे, वजीर, हैदर और तुम्हारी सुलु जैसी कई फिल्मों मे भी काम किया। अपने अभिनय से मशहूर हो चुके मानव कौल इस साल रिलीज होने वाली कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं।
बता दें कि 8 मार्च को रिलीज हुई अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म बदला में भी वह एक अहम किरादर निभा रहे हैं। इसके अलावा खबरों की माने तो वह एक और फिल्म में नजर आएंगे, जो 1980 में बनी फिल्म "अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है" का रीमेक है। 1980 मे बनी इस फिल्म को डायरेक्ट सईद अख्तर मिर्जा ने किया था और फिल्म में मुख्य किरदार नसीरुद्दीन शाह निभा रहे थे, जिसकी वजह से उस समय इस फिल्म ने काफी चर्चा बटोरी थी, और साथ ही इसी फिल्म को फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।
मानव कौल
- फोटो : social media
बता दें कि इस साल आने वाली इस फिल्म की रीमेक का नाम भी "अलबर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है", बस अंतर यह है कि, फिल्म में नसीरुद्दीन शाह का किरदार मानव कौल निभाते हुए नजर आएंगे। दरअसल यह फिल्म 2017 में ही तैयार हो गई थी, लेकिन कुछ मुश्किलों के चलते इसे रिलीज नहीं किया गया था। उस समय इसकी खास स्क्रीनिंग सिंगापुर साउथ एशियन फेस्टिवल में हुई थी।
फिल्म की कहानी कुछ इस प्रकार से है, कि अलबर्ट पिंटो नामक व्यक्ति तो देश में चल रही पॉलिटिकल और सामाजिक समस्याओं को लेकर हमेशा गुस्सा आता रहता है। उससे भी उपर वह खुद पर गुस्सा होता है, क्योंकि वह इन सब मसलों का कुछ नहीं कर सकता। इस रीमेक को डायरेक्ट सौमित्र रनाडे ने किया है, जिनका मानना है कि फिल्म को इस समय रिलीज़ करने से ज़्यादा अच्छा और कोई समय नहीं है।
वह कहते हैं, 'इस समय जब भारत में दिन प्रतिदिन सामाजिक और कई अलग तरह की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं, इसी समय अगर फिल्म को रिलीज किया जाएगा, तो दर्शक इस फिल्म से खुदको जोड़ पाएंगे'। बता दें कि इस फिल्म को सौमित्र रनाडे, गोल्डन रेशो फिल्म्स, पेपरबोट डिजाइन स्टूडियो, टेंपलट्री मोशन पिक्चर्स, विक्रम सक्सेना, जगमीत सिंह, नूपुर राजे, पिंकी अंकुर पटेल और नो गट्स नो ग्लोरी फिल्म्स साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं, और इस साल 12 अप्रैल को फिल्म रिलीज होगी।