{"_id":"6341c582f9939f58582c5a3c","slug":"adipurush-teaser-ramanand-sagar-son-prem-sagar-reacts-on-prabhas-om-raut-movie","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Adipurush: रामानंद सागर के बेटे ने किया 'आदिपुरुष' का बचाव, कहा- समय के साथ धर्म बदलता है...","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Adipurush: रामानंद सागर के बेटे ने किया 'आदिपुरुष' का बचाव, कहा- समय के साथ धर्म बदलता है...
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Sun, 09 Oct 2022 12:16 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
प्रेम सागर छोटे पर्दे का बड़ा नाम रहे हैं। उन्होंने अलिफ लैला, विक्रम बैताल जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों का निर्देशन किया है। इसके अलावा उन्होंने बसेरा और आरजू है तू जैसे सीरियल का निर्माण भी किया है।
प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। टीजर रिलीज के दिन से ही फिल्म को लगातार अलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया के अलावा कई राजनीतिक शख्सियतों ने भी फिल्म के सीन और कलाकारों के लुक को लेकर आपत्ति जताई है। इस बीच रामायण सीरियल बनाने वाले रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने इस फिल्म पर खुलकर अपनी राय रखी है।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान प्रेम सागर ने 'आदिपुरुष' को लेकर अपने विचार साझा किए। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 'आप कैसे किसी को कुछ बनाने से रोक सकते हैं? समय के साथ धर्म बदलता है। फिल्म के निर्देशक ओम राउत को जो ठीक लगा उन्होंने वैसा किया।' इस दौरान उन्होंने फिल्म का पक्ष लेने से इनकार कर दिया और कहा कि ओम राउत ने इस फिल्म को रामायण नहीं कहा है। इंटरव्यू में प्रेम सागर ने कहा कि अगर उन्हें ऐसा कोई प्रोजेक्ट मिलता तो वह उसे नहीं करते क्योंकि न तो उनकी ऐसी परवरिश रही और न ही ऐसा कल्चर है। Bigg Boss 16: वीकएंड एपिसोड में सलमान खान ने कसा मान्या सिंह पर तंज, कहा- ये तुम्हारा मिस इंडिया नहीं जो….
बता दें कि प्रेम सागर छोटे पर्दे का बड़ा नाम रहे हैं। उन्होंने अलिफ लैला, विक्रम बैताल जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों का निर्देशन किया है। इसके अलावा उन्होंने बसेरा और आरजू है तू जैसे सीरियल का निर्माण भी किया है। गौरतलब है कि इस मुद्दे पर 'टीवी के राम' यानी अरुण गोविल का भी बयान आ चुका है। उन्होंने इस फिल्म के टीजर पर नाराजगी जताई है। Amitabh Bachchan: 70 के दशक में सिनेमाघरों पर राज करते थे बिग बी, इन अभिनेताओं के साथ दीं कई सुपरहिट फिल्म
एक वीडियो जारी कर उन्होंने कहा है कि 'सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर के साथ खिलवाड़ करना उचित नहीं है।' उनके साथ लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने भी इस बारे में बात की है। बकौल सुनील, ट्रेलर में किरदारों के लुक पचाने लायक नहीं हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि लोगों को पहले पूरी फिल्म देखने का इंतजार करना चाहिए। Amitabh Bachchan: ज्योतिष में गहरा विश्वास रखते हैं अमिताभ बच्चन, इस वजह से आज भी पहनते हैं नीलम
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।