लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Adipurush Teaser: Ramanand Sagar Son Prem Sagar reacts on Prabhas Om Raut Movie

Adipurush: रामानंद सागर के बेटे ने किया 'आदिपुरुष' का बचाव, कहा- समय के साथ धर्म बदलता है...

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: मोहम्मद फायक अंसारी Updated Sun, 09 Oct 2022 12:16 AM IST
सार

प्रेम सागर छोटे पर्दे का बड़ा नाम रहे हैं। उन्होंने अलिफ लैला, विक्रम बैताल जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों का निर्देशन किया है। इसके अलावा उन्होंने बसेरा और आरजू है तू जैसे सीरियल का निर्माण भी किया है। 

प्रेम सागर
प्रेम सागर - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। टीजर रिलीज के दिन से ही फिल्म को लगातार अलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया के अलावा कई राजनीतिक शख्सियतों ने भी फिल्म के सीन और कलाकारों के लुक को लेकर आपत्ति जताई है। इस बीच रामायण सीरियल बनाने वाले रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने इस फिल्म पर खुलकर अपनी राय रखी है। 


Amitabh Bachchan: यूं ही नहीं कोई बिग बी बन जाता है, जानें बेंच पर सोने से शहंशाह बनने तक की कहानी

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान प्रेम सागर ने 'आदिपुरुष' को लेकर अपने विचार साझा किए। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 'आप कैसे किसी को कुछ बनाने से रोक सकते हैं? समय के साथ धर्म बदलता है। फिल्म के निर्देशक ओम राउत को जो ठीक लगा उन्होंने वैसा किया।' इस दौरान उन्होंने फिल्म का पक्ष लेने से इनकार कर दिया और कहा कि ओम राउत ने इस फिल्म को रामायण नहीं कहा है। इंटरव्यू में प्रेम सागर ने कहा कि अगर उन्हें ऐसा कोई प्रोजेक्ट मिलता तो वह उसे नहीं करते क्योंकि न तो उनकी ऐसी परवरिश रही और न ही ऐसा कल्चर है। 
Bigg Boss 16: वीकएंड एपिसोड में सलमान खान ने कसा मान्या सिंह पर तंज, कहा- ये तुम्हारा मिस इंडिया नहीं जो….

बता दें कि प्रेम सागर छोटे पर्दे का बड़ा नाम रहे हैं। उन्होंने अलिफ लैला, विक्रम बैताल जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों का निर्देशन किया है। इसके अलावा उन्होंने बसेरा और आरजू है तू जैसे सीरियल का निर्माण भी किया है। गौरतलब है कि इस मुद्दे पर 'टीवी के राम' यानी अरुण गोविल का भी बयान आ चुका है। उन्होंने इस फिल्म के टीजर पर नाराजगी जताई है। 
Amitabh Bachchan: 70 के दशक में सिनेमाघरों पर राज करते थे बिग बी, इन अभिनेताओं के साथ दीं कई सुपरहिट फिल्म

एक वीडियो जारी कर उन्होंने कहा है कि 'सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर के साथ खिलवाड़ करना उचित नहीं है।' उनके साथ लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने भी इस बारे में बात की है। बकौल सुनील, ट्रेलर में किरदारों के लुक पचाने लायक नहीं हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि लोगों को पहले पूरी फिल्म देखने का इंतजार करना चाहिए।
Amitabh Bachchan: ज्योतिष में गहरा विश्वास रखते हैं अमिताभ बच्चन, इस वजह से आज भी पहनते हैं नीलम
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;