बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और किरण राव इंडस्ट्री के परफेक्ट कपल हुआ करते थे लेकिन बीते कुछ समय पहले ही दोनों ने अपने तलाक का एलान करके बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर फैंस तक को हैरानी में डाल दिया था। दोनों ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी कर अपने अलग होने की जानकारी दुनिया को दी थी। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा था कि वह अपने बेटे आजाद के लिए दोस्त बनकर रहेंगे और वह ऐसा कर भी रहे हैं। आमिर खान और किरण राव अक्सर एक साथ नजर आते रहते हैं। वहीं, अब दोनों अपने बेटे आजाद के 10वें बर्थडे सेलिब्रेशन के मौके पर एक साथ नजर आए। इस मौके पर आजाद ने अपने पापा आमिर खान और मां किरण राव के साथ मिलकर बर्थडे केक काटा।
दरअसल, शोभा डे ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर आजाद के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सभी लोग मस्ती करते नजर आ रहे हैं। शुरुआत की चार तस्वीरें आमिर खान की हैं, जिसमें वह अपने पार्टी वाले मूड में नजर आ रहे हैं। इस दौरान आमिर खान के हाथ में कोल्ड ड्रिंक की गिलास भी है। तस्वीर में आमिर खान के साथ उनके बेटे जुनैद खान भी हैं। वहीं कुछ तस्वीरों में किरण राव अपने बेटे आजाद के साथ नजर आ रही हैं। आखिरी एक फैमिली फोटो है, जिसमें आमिर खान का परिवार एक साथ नजर आ रहा है।
इसके अलावा, शोभा डे ने एक खूबसूरत वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें आजाद प्लेट में रखा हुआ छोटा का केक का पीस काटता हुआ नजर आ रहा है। इस दौरान आजाद के पास मां किरण और पिता आमिर खान भी मौजूद हैं। इस वीडियो के साथ शोभा डे ने लिखा है, ‘शानदार घर का खाना के साथ एक अद्भुत शाम।’ आमिर खान और किरण राव के इस वीडियो और तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। हर कोई कमेंट सेक्शन में आमिर खान के लिए अपना प्यार जाहिर कर रहा है।
आमिर खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो, अभिनेता की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ अगले साल 14 अप्रैल को बैसाखी के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर होंगी। अद्वैत चंदन की यह फिल्म हॉलिवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' की रीमेक है, जिसमें आमिर एक सिख का किरदार निभाते नजर आएंगे।
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और किरण राव इंडस्ट्री के परफेक्ट कपल हुआ करते थे लेकिन बीते कुछ समय पहले ही दोनों ने अपने तलाक का एलान करके बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर फैंस तक को हैरानी में डाल दिया था। दोनों ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी कर अपने अलग होने की जानकारी दुनिया को दी थी। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा था कि वह अपने बेटे आजाद के लिए दोस्त बनकर रहेंगे और वह ऐसा कर भी रहे हैं। आमिर खान और किरण राव अक्सर एक साथ नजर आते रहते हैं। वहीं, अब दोनों अपने बेटे आजाद के 10वें बर्थडे सेलिब्रेशन के मौके पर एक साथ नजर आए। इस मौके पर आजाद ने अपने पापा आमिर खान और मां किरण राव के साथ मिलकर बर्थडे केक काटा।