पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
यदि आप देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी करने का सपना देखते हैं, तो तैयार हो जाएं। SBI की ओर से PO के 2000 पदों पर आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक उम्मीदवार 4 दिसंबर 2020 से पहले sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसकी प्रीलिम्स की परीक्षा 31 दिसंबरसे 5 जनवरी के बीच कराई जाएंगी।
SBI PO की परीक्षा काफी बड़े पैमाने पर होती है। हर बार लाखों छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं। इस परीक्षा की पक्की तैयारी के लिए आपको शुरू से एक बेहतर गाइडेंस की जरूरत होती है। इन्हीं कॉम्पटीशन को ध्यान में रखते हुए Safalta.com लेकर आया है फ्री YouTube बैच। यह फ्री कोर्स 6 दिन का होगा, जिसमें हर विषय के एक्सपर्ट टीचर्स आपको परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए गाइड करेंगे।
ये 6 दिन का कोर्स आपके लिए बिल्कुल फ्री है। यहां आपको रोजाना 1 घंटे का लाइव सेशन मिलेगा। इस दौरान इंग्लिश, रीजनिंग और गणित तीनों विषय के 2-2 क्लासेज होंगे। SBI PO की परीक्षा में लगातार बढ़ते कॉम्पटीशन के बीच ये 6 दिन का फ्री कोर्स आपके लिए संजीवनी बूटी का काम करने वाला है। इस फ्री बैचमें आपको प्रीलिम्स सेलेकर इंटरव्यू तक के लिएगाइड किया जाएगा।
पाएं एक्सपर्ट टीचरों का साथ
Safalta.com द्वाराआयोजित इस फ्री YouTube बैचमें आपको एक्सपर्ट टीचरों का साथ मिलेगा। भगवती प्रसाद सर यहां गणित सेक्शन के लिए भगवती प्रसाद सर का साथ मिलेगा। भगवती सर के पास गणित विषय पढ़ाने का 20 साल से अधिक का अनुभव है।
अनुकूल पाठक सर - इस फ्री बैच में अनुकूल पाठक सर रीजनिंग सेक्शन के लिए गाइड करेंगे। अनुकूल सर पिछले 10 सालसे अधिक समय रीजनिंग विषय पढ़ा रहे हैं।
संतोष तिवारी सर - वहीं इसबैच में इंग्लिश सेक्शन की तैयारी संतोष सर कराएंगे। संतोष सर पिछले 20 वर्ष से अधिक समय से इंग्लिश विषय पढ़ा रहे हैं। इनके अनुभव आपकी तैयारी के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे। यह बैच 30 नवंबर से शुरू हो रहा है।
इस बैच के लिए आज ही
https://forms.gle/9bhygHzvPpca7zWN8 पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं। कोर्स से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए आज ही विजिट करें safalta.com । साथ ही प्रैक्टिस सेशन के लिए
https://bit.ly/3q5mZea पर विजिट करें।
यदि आप देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी करने का सपना देखते हैं, तो तैयार हो जाएं। SBI की ओर से PO के 2000 पदों पर आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक उम्मीदवार 4 दिसंबर 2020 से पहले sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसकी प्रीलिम्स की परीक्षा 31 दिसंबरसे 5 जनवरी के बीच कराई जाएंगी।
SBI PO की परीक्षा काफी बड़े पैमाने पर होती है। हर बार लाखों छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं। इस परीक्षा की पक्की तैयारी के लिए आपको शुरू से एक बेहतर गाइडेंस की जरूरत होती है। इन्हीं कॉम्पटीशन को ध्यान में रखते हुए Safalta.com लेकर आया है फ्री YouTube बैच। यह फ्री कोर्स 6 दिन का होगा, जिसमें हर विषय के एक्सपर्ट टीचर्स आपको परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए गाइड करेंगे।
ये 6 दिन का कोर्स आपके लिए बिल्कुल फ्री है। यहां आपको रोजाना 1 घंटे का लाइव सेशन मिलेगा। इस दौरान इंग्लिश, रीजनिंग और गणित तीनों विषय के 2-2 क्लासेज होंगे। SBI PO की परीक्षा में लगातार बढ़ते कॉम्पटीशन के बीच ये 6 दिन का फ्री कोर्स आपके लिए संजीवनी बूटी का काम करने वाला है। इस फ्री बैचमें आपको प्रीलिम्स सेलेकर इंटरव्यू तक के लिएगाइड किया जाएगा।
पाएं एक्सपर्ट टीचरों का साथ
Safalta.com द्वाराआयोजित इस फ्री YouTube बैचमें आपको एक्सपर्ट टीचरों का साथ मिलेगा। भगवती प्रसाद सर यहां गणित सेक्शन के लिए भगवती प्रसाद सर का साथ मिलेगा। भगवती सर के पास गणित विषय पढ़ाने का 20 साल से अधिक का अनुभव है।
अनुकूल पाठक सर - इस फ्री बैच में अनुकूल पाठक सर रीजनिंग सेक्शन के लिए गाइड करेंगे। अनुकूल सर पिछले 10 सालसे अधिक समय रीजनिंग विषय पढ़ा रहे हैं।
संतोष तिवारी सर - वहीं इसबैच में इंग्लिश सेक्शन की तैयारी संतोष सर कराएंगे। संतोष सर पिछले 20 वर्ष से अधिक समय से इंग्लिश विषय पढ़ा रहे हैं। इनके अनुभव आपकी तैयारी के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे। यह बैच 30 नवंबर से शुरू हो रहा है।
इस बैच के लिए आज ही
https://forms.gle/9bhygHzvPpca7zWN8 पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं। कोर्स से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए आज ही विजिट करें safalta.com । साथ ही प्रैक्टिस सेशन के लिए
https://bit.ly/3q5mZea पर विजिट करें।