भारतीय सेना से जुड़ने का ख्वाब देख रहे युवाओं के लिए NDA सबसे बेहतरीन करियर विकल्पों में से एक है। NDA परीक्षा पास करने के बाद युवाओं को भारतीय सेना में अधिकारी स्तर की नौकरी प्राप्त होती है। खास बात यह है कि इसमें प्रवेश के साथ ही आपको अच्छी सैलरी व ढेरों अन्य लाभ मिलने शुरू हो जाते हैं। इसीलिए हर साल ढेरों छात्र इसके लिए आवेदन करते हैं। लेकिन NDA देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। NDA की लिखित परीक्षा में सफलता कुछ ही छात्रों को मिल पाती है। छात्रों की तैयारी को ध्यान में रखते हुए safalta.com लेकर आया है 14 दिनों का फ्री फाउंडेशन कोर्स।
- क्यों खास है यह कोर्स? NDA देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। इसकी तैयारी के लिए सही मार्गदर्शन काफी आवश्यक है। safalta.com का फ्री फाउंडेशन कोर्स आपकी काफी सहायता करता है। इसमें आपको एक्सपर्ट फैकल्टी द्वारा पढ़ाया जाएगा। ये कोर्स फ्री में उपलब्ध है। आप safalta.com के यूट्यूब चैनल पर इस कोर्स का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही इसमें NDA के लिए आवश्यक सभी विषयों की तैयारी कराई जाएगी।
- इस कोर्स में रोज सुबह 11 बजे से 11:45 तक क्लासेज चलेंगी। जिसमें हमारी एक्सपर्ट फैकल्टी द्वारा सभी विषय पढ़ाए जाएंगे। जिसमें मैथ्स के लिए हरिओम सर का साथ मिलेगा। इनके पास गणित विषय पढ़ाने का 10 साल से अधिक का अनुभव है। इस फ्री बैच में रंजीत सर जनरल स्टडीज के लिए गाइड करेंगे। रंजीत सर पिछले 10 साल से अधिक समय से पढ़ा रहे हैं। वहीं इस बैच में इंग्लिश सेक्शन की तैयारी कनिका मैम कराएंगी। ये पिछले 7 वर्ष से अधिक समय से इंग्लिश विषय पढ़ा रही हैं। इनके अनुभव आपकी तैयारी के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे।
आपको बता दें कि ये कोर्स आज से शुरू हो रहा है जिसकी क्लासेज हर सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक चलेंगी। यह कोर्स 24 दिसंबर तक चलेगा। तो फिर देर किस बात की आज ही जुड़ें इस कोर्स से और करें NDA की पक्की तैयारी।
इस कोर्स से जुड़ने के लिए अभी भरें ये फॉर्म- https://forms.gle/7Agr6gmDqrQ4zfZA8
भारतीय सेना से जुड़ने का ख्वाब देख रहे युवाओं के लिए NDA सबसे बेहतरीन करियर विकल्पों में से एक है। NDA परीक्षा पास करने के बाद युवाओं को भारतीय सेना में अधिकारी स्तर की नौकरी प्राप्त होती है। खास बात यह है कि इसमें प्रवेश के साथ ही आपको अच्छी सैलरी व ढेरों अन्य लाभ मिलने शुरू हो जाते हैं। इसीलिए हर साल ढेरों छात्र इसके लिए आवेदन करते हैं। लेकिन NDA देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। NDA की लिखित परीक्षा में सफलता कुछ ही छात्रों को मिल पाती है। छात्रों की तैयारी को ध्यान में रखते हुए safalta.com लेकर आया है 14 दिनों का फ्री फाउंडेशन कोर्स।
- क्यों खास है यह कोर्स? NDA देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। इसकी तैयारी के लिए सही मार्गदर्शन काफी आवश्यक है। safalta.com का फ्री फाउंडेशन कोर्स आपकी काफी सहायता करता है। इसमें आपको एक्सपर्ट फैकल्टी द्वारा पढ़ाया जाएगा। ये कोर्स फ्री में उपलब्ध है। आप safalta.com के यूट्यूब चैनल पर इस कोर्स का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही इसमें NDA के लिए आवश्यक सभी विषयों की तैयारी कराई जाएगी।
- इस कोर्स में रोज सुबह 11 बजे से 11:45 तक क्लासेज चलेंगी। जिसमें हमारी एक्सपर्ट फैकल्टी द्वारा सभी विषय पढ़ाए जाएंगे। जिसमें मैथ्स के लिए हरिओम सर का साथ मिलेगा। इनके पास गणित विषय पढ़ाने का 10 साल से अधिक का अनुभव है। इस फ्री बैच में रंजीत सर जनरल स्टडीज के लिए गाइड करेंगे। रंजीत सर पिछले 10 साल से अधिक समय से पढ़ा रहे हैं। वहीं इस बैच में इंग्लिश सेक्शन की तैयारी कनिका मैम कराएंगी। ये पिछले 7 वर्ष से अधिक समय से इंग्लिश विषय पढ़ा रही हैं। इनके अनुभव आपकी तैयारी के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे।
आपको बता दें कि ये कोर्स आज से शुरू हो रहा है जिसकी क्लासेज हर सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक चलेंगी। यह कोर्स 24 दिसंबर तक चलेगा। तो फिर देर किस बात की आज ही जुड़ें इस कोर्स से और करें NDA की पक्की तैयारी।
इस कोर्स से जुड़ने के लिए अभी भरें ये फॉर्म- https://forms.gle/7Agr6gmDqrQ4zfZA8