02:09 PM, 18-Jun-2020
टॉप-10 में 83 स्टूडेंट्स शामिल
आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स में 83 छात्र-छात्राओं ने टॉप-10 में स्थान बनाया है। इसमें सबसे ज्यादा 65 लड़कियां और 18 लड़के शामिल हैं।
01:51 PM, 18-Jun-2020
जिला कांगड़़ा ने 12वीं कक्षा की टॉपर लिस्ट में भी पहला स्थान हासिल
दसवीं कक्षा का टॉपर देने वाले जिला कांगड़़ा ने 12वीं कक्षा की टॉपर लिस्ट में भी पहला स्थान हासिल किया है। जिला कांगड़ा ने सबसे ज्यादा 21 टॉपर दिए हैं, जबकि टॉपर देने वाले जिलों में हमीरपुर दूसरे और चंबा जिला सबसे कम टॉपर देने वाला जिला बना है।
01:47 PM, 18-Jun-2020
45 विद्यार्थी सरकारी स्कूलों के
टॉप-10 में शामिल हुए 83 विद्यार्थियों में से 45 विद्यार्थी सरकारी स्कूलों से संबंध रखते हैं, जबकि मात्र 38 निजी स्कूलों के विद्यार्थी टॉप-10 में शामिल हुए हैं।
01:43 PM, 18-Jun-2020
सरकारी स्कूलों ने दिए आर्ट्स और कॉमर्स संकाय को टॉपर्स
सूबे के सरकारी स्कूलों ने आर्ट्स और कॉमर्स संकाय को टॉपर दिए हैं। कामर्स संकाय की टॉपर मेघा गुप्ता राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन की छात्रा है। वहीं आर्ट्स संकाय का टॉपर भी शिमला जिला के राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामपुर बुशहर की छात्र श्रुति कश्यप के रूप में मिला है।
01:40 PM, 18-Jun-2020
81 दिन बाद जारी हुआ परिणाम
HPBOSE 12th Result 2020 Live Updates: हिमाचल बोर्ड 12वीं परीक्षा का परिणाम लॉकडाउन के चलते 81 दिन बाद निकला है।
01:26 PM, 18-Jun-2020
यहां देखें आंकड़ें
परीक्षा में शामिल कुल स्टूडेंट्स- 86633
पास स्टूडेंट्स की संख्या- 65654
इतने छात्रों ने छोड़ी परीक्षा- 325
इतने लड़के परीक्षा में हुए पास- 43410
इनकी लड़कियां परीक्षा में हुई पास- 42898
01:14 PM, 18-Jun-2020
आर्ट्स टॉपर्स की लिस्ट
नाम कुल प्रतिशत
श्रुति कश्यप 98.2 फीसदी
सुशांत चौहान 97.8 फीसदी
आंचल 97.2 फीसदी
अमृतांशु 97.2 फीसदी
प्राची शर्मा 96.8 फीसदी
जाग्रती 96.6 फीसदी
श्रेया 96.6 फीसदी
भावना वर्मा 96.6 फीसदी
कृतिका 96.4 फीसदी
इंदु बाला 96.4 फीसदी
01:07 PM, 18-Jun-2020
कॉमर्स टॉपर्स की लिस्ट
नाम कुल प्रतिशत
मेघा गुप्ता 97.6 फीसदी
अंबिका विक्रम 96.8 फीसदी
कनिका शर्मा 96.6 फीसदी
कृतिका 96.6 फीसदी
सलोनी जोशी 96.6 फीसदी
अनामिका 96.6 फीसदी
सिमरन 96.6 फीसदी
निकिता शर्मा 96.6 फीसदी
आंचल 96.4 फीसदी
प्रियंका कुमारी 96.4 फीसदी
01:00 PM, 18-Jun-2020
साइंस टॉपर्स की लिस्ट
नाम कुल प्रतिशत
प्रशांत कुमार 99.4 फीसदी
शुभम जायसवाल 99.2 फीसदी
तनिषा 99 फीसदी
अभिनव 98.8 फीसदी
अंकुश शर्मा 98.6 फीसदी
ईवा शर्मा 98.6 फीसदी
प्रियाल सूद 98.6 फीसदी
आकृति शर्मा 98.4 फीसदी
भवानी चौहान 98.4 फीसदी
उमंग कौशल 98.4 फीसदी
12:58 PM, 18-Jun-2020
ऐसे देखें हिमाचल बोर्ड 12वीं का परिणाम सबसे पहले-
चरण -1 सबसे पहले उम्मीदवार माईरिजल्टप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
चरण - 2 उसके बाद एचपी बोर्ड 2020 लिंक पर क्लिक करें।
चरण - 3 क्लिक करते ही आपको रिजल्ट के दो लिंक दिखेंगे।
HP Board Result 2020 Class 12 (Intermediate) - Register Here
HP Board Result 2020 Class 10 (High School)
चरण - 4 10वीं कक्षा के परिणाम देखने के लिए हाई स्कूल और 12वीं पास वाले इंटरमीडिएट पर क्लिक करें।
चरण - 5 अब आपको अपना जरूरी विवरण जैसे - नाम, रोल नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल-आईडी दर्ज करें।
चरण - 6 सबमिट बटन पर क्लिक करें।
12:49 PM, 18-Jun-2020
सबसे पहले यहां देखें अपने परिणाम
माईरिजल्टप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट
https://results.amarujala.com/ है।
12:35 PM, 18-Jun-2020
साइंस के टॉपर्स
- कुल्लू के प्रशांत कुमार ने 99.4 फीसदी अंक प्राप्त कर पूरे राज्य में टॉप किया है।
- ऊना के शुभम जायसवाल ने 99.2 फीसदी अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया।
- कांगड़ा की तनिषा ने 99 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
12:28 PM, 18-Jun-2020
कॉमर्स के टॉपर्स
सिरमौल जिले की मेघा गुप्ता ने 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया।
सोलन की अंबिका विक्रम ने 96.8 फीसदी अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
हमीरपुर की कनिका शर्मा 96.6 फीसदी अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।