CLAT Final Answer Key: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (एनएलयू) के कंसोर्टियम ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2022 की फाइनल आसंर की या उत्तर कुंजी को जारी कर दिया है। इसके साथ ही परीक्षा के परिणाम के जल्द ही जारी होने की संभावना भी बढ़ गई है। जिन उम्मीदवारों ने इस साल CLAT 2022 के लिए आवेदन किया था और परीक्षा में शामिल हुए थे, वे परीक्षा की उत्तर कुंजी को कंसोर्टियम की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
CLAT Final Answer Key: अब नहीं दर्ज हो सकेगी आपत्ति
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की ओर से जारी की गई उत्तर कुंजी अंतिम है और इस पर उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज कराने का कोई भी मौका नहीं मिलेगा। बता दें कि कंसोर्टियम ने 20 जून, 2022 को CLAT 2022 की अंतरिम उत्तर कुंजी जारी की थी और इस पर उम्मीदवारों से आपत्ति आमंत्रित की गई थी। इन्हीं आपत्तियों पर समीक्षा के बाद फाइनल आंसर की को जारी किया गया है। उम्मीदवार इससे अपने अंकों का भी अंदाजा लगा सकते हैं।
CLAT Final Answer Key: कब जारी होंगे परिणाम?
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज द्वारा CLAT 2022 के परिणाम से जुड़ा कोई भी अपडेट या तारीख अब तक सामने तो नहीं आई है। हालांकि, इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि परिणाम एक से दो दिनों के भीतर ही जारी किए जा सकते हैं। उम्मीदवार परिणाम ले जुड़े किसी भी अपडेट या अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बना कर रखें।
CLAT Final Answer Key: कैसे चेक करें उत्तर कुंजी?
उत्तर कुंजी को चेक करने के लिए नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन करें-:
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।
- अब होम पेज पर आपको फाइनल उत्तर कुंजी का लिंक दिखाई देगा।
- इस पर क्लिक करें।
- अब यह पीडीएफ के रूप में आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए प्रिंट भी ले लें।
CLAT Final Answer Key: इस तारीख को हुई थी परीक्षा
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की ओर से CLAT 2022 का आयोजन 19 जून, 2022 को देशभर के विभिन्न स्थानों पर निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और विभिन्न संस्थानों द्वारा पेश किए जाने वाले स्नातक और स्नातकोत्तर लॉ कोर्स में प्रवेश के लिए किया जाता है।
विस्तार
CLAT Final Answer Key: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (एनएलयू) के कंसोर्टियम ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2022 की फाइनल आसंर की या उत्तर कुंजी को जारी कर दिया है। इसके साथ ही परीक्षा के परिणाम के जल्द ही जारी होने की संभावना भी बढ़ गई है। जिन उम्मीदवारों ने इस साल CLAT 2022 के लिए आवेदन किया था और परीक्षा में शामिल हुए थे, वे परीक्षा की उत्तर कुंजी को कंसोर्टियम की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।