लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi Police will do night patrolling from 11 am to 5 am

Delhi : रात 11 से सुबह 5 बजे तक दिल्ली पुलिस करेगी नाइट पेट्रोलिंग, हो गया ड्यूटी का बंटवारा

पुरुषोत्तम वर्मा, नई दिल्ली Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Fri, 03 Feb 2023 06:39 AM IST
Delhi Police will do night patrolling from 11 am to 5 am
file pic.....

कंझावला कांड के बाद पुलिस की खराब हुई छवि को पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ठीक करने की कोशिश में जुटे हैं।  बाहरी दिल्ली में रात के समय अंजलि को 13 किमी तक घसीटा गया था, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी थी, जबकि रूट पर पांच पीसीआर और पिकेट लगी हुई थी। ऐसे में दिल्ली पुलिस आयुक्त ने आदेश दिया है कि पुलिसकर्मी अब रात में 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट पेट्रोलिंग करेंगे। हर पिकेट पर तीन पुलिसकर्मी तैनात होंगे। हर पुलिसकर्मी की अलग-अलग ड्यूटी होगी। 



पुलिसकर्मियों की सतर्कता तो चेक करने के लिए नाइट ऑफिसर (जीओ) की ओर से टेस्ट कॉल की जाएंगी। नाइट पेट्रोलिंग की चेकिंग का ब्योरा रजिस्टर में दर्ज करना होगा। पुलिस ने 31 जनवरी को सर्कुलर (नंबर-4) जारी कर आदेश में कहा है कि पुलिसकर्मी नाइट पेट्रोलिंग करेंगे। हर पुलिस स्टेशन में होमगार्ड व पुलिस मित्र की इस दौरान सहायता ली जाएगी। बॉर्डर, स्थायी पिकेट, मोबाइल पेट्रोलिंग व फुट पेट्रोलिंग भी होगी। 


वायरलेस सेट, छोटे हथियार व वाहन रजिस्टर नाइट पेट्रोलिंग में तैनात पुलिसकर्मियों को दिए जाएंगे। थाना इलाके में बनी हर एक पिकेट पर तीन पुलिसकर्मी तैनात होंगे। पिकेट पर तैनात एक पुलिसकर्मी के पास लंबी दूरी तक वार करने वाला हथियार होगा। वह सुविधा के हिसाब से अपनी पोजिशन लेकर तैनात रहेगा। पिकेट पर तैनात दूसरा पुलिसकर्मी गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग करेगा। तीसरा पुलिसकर्मी चेक किए गए वाहनों का ब्योरा रजिस्टर में दर्ज करेगा। 


चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहनों का ब्योरा रजिस्टर में किया जाएगा दर्ज 
वाहनों पर नाइट पेट्रोलिंग करने वाले पुलिसकर्मियों के पास बड़े हथियार होंगे और संदिग्ध वाहनों को चेक करेंगे। संदिग्ध वाहनों का ब्योरा रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। पुलिसकर्मियों को रजिस्टर जिला डीसीपी की ओर से उपलब्ध कराए जाएंगे। अगर नाइट पेट्रोलिंग व पिकेट पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को ये रजिस्टर नहीं मिला तो संबंधित स्टाफ, थाने में तैनात इंस्पेक्टर (कानून व्यवस्था) और संंबंधित थानाध्यक्ष के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। नाइट जीओ रात को ड्यूटी के दौरान ये सुनिश्चित करेंगे कि एसआई व इंस्पेक्टर पिकेट और नाइट पेट्रोलिंग स्टाफ को चेक कर रहे रहे हैं या नहीं। वह अपने चेकिंग के रिकार्ड को रजिस्टर में दर्ज करेंगे।

चेक करने के लिए टेस्ट कॉल दी जाएंगी
पुलिस आयुक्त ने सख्त आदेश दिए हैं कि रात में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों की सतर्कता को चेक करने के लिए नाइट जीओ की ओर से टेस्ट कॉल दी जाएंगी। इसमें एमवीपी स्टाफ, एमरजेंसी अफसर व चेकिंग स्टाफ शामिल है। नाइट पर्यवेक्षक की ओर से ब्लैक रोज व रेड अलर्ट अभियान समय-समय पर चलेगा। सभी नाइट जीओ नाइट चेकिंग रिपोर्ट भरेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed