विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Uttarakhand news: Friends Done Youth Murder Brutally in Kashipur

उत्तराखंड: धड़ से सिर अलग कर दोस्तों ने की युवक की हत्या, दायां हाथ भी काटकर रेत में दबाया

संवाद न्यूज एजेंसी, काशीपुर Published by: अलका त्यागी Updated Wed, 24 Nov 2021 11:26 PM IST
सार

पुलिस ने दो दिन पहले ग्राम तेलीपुरा (रामपुर) निवासी संदीप और धीमरखेड़ा निवासी सचिन उर्फ नन्नू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने विशाल की हत्या करने का जुर्म कुबूल लिया।

Uttarakhand news: Friends Done Youth Murder Brutally in Kashipur
युवक के शव को निकालते लोग - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

उत्तराखंड के काशीपुर में छह दिन से लापता युवक की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर यूपी के थाना टांडा चौकी दड़ियाल स्थित रजपुरा डैम से उसका शव बरामद किया। हत्यारों ने उसका सिर और दायां हाथ धड़ से अलग कर दिया था। धड़ तो बरामद हो गया, जबकि पुलिस हाथ और सिर की तलाश में जुटी है। 



ग्राम धीमरखेड़ा जोशी का मंझरा निवासी विशाल (21) पुत्र राजकुमार दो माह पहले तक काशीपुर नगर निगम में संविदा सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत था। 18 नवंबर की सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था। उसके बाद घर नहीं लौटा। अगले दिन उसकी गुमशुदगी आईटीआई थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने विशाल की खोज शुरू की तो पता लगा कि 18 नवंबर को वह खोखरा मंदिर दीक्षा कालोनी निवासी कुछ युवकों के साथ देखा गया था।


पुलिस ने दो दिन पहले ग्राम तेलीपुरा (रामपुर) निवासी संदीप और धीमरखेड़ा निवासी सचिन उर्फ नन्नू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने विशाल की हत्या करने का जुर्म कुबूल लिया। उन्होंने बताया कि विशाल की हत्या के बाद उसका शव यूपी के थाना टांडा चौकी दड़ियाल स्थित रजपुरा डैम में दबा दिया है। हत्या करते समय उन्होंने विशाल का दायां हाथ भी काट दिया। हत्यारों ने धड़ डैम के पास रेत में दबा दिया था, सिर और कपड़े कहीं और दबा दिए। 

इस पर एसपी प्रमोद कुमार, आईटीआई थाना प्रभारी विद्यादत्त जोशी, पैगा चौकी प्रभारी अमित शर्मा, काशीपुर एसएसआई प्रदीप मिश्रा आदि ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपियों की निशानदेही पर खोदाई कराई। पुलिस ने मौके से मृतक का धड़ बरामद कर लिया। पुलिस ने उसका सिर और दायां हाथ बरामद करने के लिए जेसीबी की मदद से काफी दूर तक खोदाई करवाई, लेकिन देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिल सकी। एसपी प्रमोद ने बताया कि बृहस्पतिवार को भी मृतक के अवशेषों की तलाश की जाएगी। पुलिस ने शव पंचनामे के बाद मोर्चरी भेज दिया है। सूचना पर एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने भी मौका मुआयना किया। दोनों युवकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। 

आरोपियों ने डेढ़ किमी तक रेत पर घसीटा शव 

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने मृतक के शव को करीब डेढ़ किमी तक रेत पर घसीटा। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पाटल और मृतक का मोबाइल बरामद कर लिया है। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि विशाल भी नशे का आदी था। पूर्व में उसे नशा मुक्ति केंद्र भेजा जा गया था। वहां से आने के बाद वह दोनों हत्यारोपियों के साथ मिलकर फिर से नशा करने लगा। आरोप है कि परिजनों की नाराजगी पर विशाल नशा कराने के लिए आरोपियों को जिम्मेदार बताता था। इस पर विशाल के परिजन आरोपियों से झगड़ते थे। इसी रंजिश के चलते संदीप और सचिन उसे शराब पिलाने के बहाने 18 नवंबर की शाम रजपुरा डैम ले गए। वहां नशे की हालत में दोनों ने पाटल से विशाल का सिर और दायां हाथ काट दिया। अगले दिन तड़के आरोपी मृतक के शव को पोटली में रखकर खींचते हुए रजपुरा डैम के सूखे नाले तक ले गए। वहां उन्होंने धड़ और सिर को अलग-अलग दबाया। एसएसपी कुंवर ने बताया कि सिर की तलाश की जा रही है। 

बाएं हाथ पर गुदे वीके अक्षरों से हुई पहचान
मृतक विशाल के शव की शिनाख्त उसके परिजनों ने बाएं हाथ पर गुदे वीके अक्षरों से की। हत्या के बाद उसका सिर बरामद न होने से उसकी शिनाख्त को लेकर पुलिस भ्रम की स्थिति में थी। मौके पर पुलिस के साथ गए पिता राजकुमार ने बताया कि उसके बेटे के बाएं हाथ पर वीके गुदा है। मृतक के पिता और परिजनों ने शव की शिनाख्त की। 

परिवार में इकलौता कमाने वाला था विशाल 
विशाल अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला था। परिवार में माता सुशीला, पिता राजकुमार के अलावा दो बहनें महक व गुंजन और एक दिव्यांग भाई शिवकुमार (18) है। भाई-बहनों को विशाल से ही आस थी। उसकी हत्या से परिवार सदमे में है। मां और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता राजकुमार का कहना है कि वहशियों ने उसके पुत्र की इस तरह निर्मम हत्या की है कि वह मृत बेटे का चेहरा तक नहीं देख सके। ग्राम प्रधान राजवीर ने जिला प्रशासन से मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है। 

नशा बताया जा रहा है विशाल की हत्या की अहम वजह 
विशाल की हत्या के पीछे नशा अहम कारण माना जा रहा है। हत्यारोपियों का कहना है कि विशाल खुद शराब का सेवन करता था, जबकि नशा कराने के लिए उनके नाम का दुष्प्रचार कर गांव में उनकी बदनामी करता था। इस बात को लेकर पूर्व में भी उनकी कहासुनी हो चुकी थी। बदनामी का बदला लेने के लिए ही उन्होंने विशाल की हत्या की है। 

विशाल के परिजनों ने 18 नवंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मुकदमे को हत्या की धारा में तरमीम कर दिया गया है। आरोपियों की निशानदेही पर मृतक का धड़ बरामद कर लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त पाटल और मृतक का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है।  
- दिलीप सिंह कुंवर, एसएसपी ऊधमसिंह नगर। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें