लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   uttarakhand news : fight in bheem army two group for viral social media post

रुड़की : भीम आर्मी के दो आए आमने-सामने, मौके पर मौजूद पुलिस ने लाठियां फटकार कर किया तितर-बितर

न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, रुड़की Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal Updated Sun, 09 May 2021 09:48 AM IST
सार

 पहले से ही अलर्ट पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच बवाल को टालने के लिए लाठियां फटकारकर उन्हें तितर-बितर किया। इससे दोनों पक्षों में संघर्ष होते-होते बचा।

uttarakhand news : fight in bheem army two group for viral social media post
- फोटो : amar ujala

विस्तार

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर एक-दूसरे को दी जा रही धमकियों के बाद भीम आर्मी के दो गुटों के समर्थक आमने-सामने आ गए। मौके पर टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। पहले से ही अलर्ट पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच बवाल को टालने के लिए लाठियां फटकार कर उन्हें तितर-बितर किया। इससे दोनों पक्षों में संघर्ष होते-होते बचा।



भीम आर्मी के पूर्व जिला महासचिव परवेज सुल्तान और आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह के बीच कुछ महीनों से संगठन में पद और रुतबे को लेकर विवाद चल रहा है। पिछले दिनों परवेज सुल्तान ने महक सिंह से हुई वार्ता का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर डाला था, जिसमें दोनों के बीच कहासुनी हो रही थी।


बीते शुक्रवार को परवेज सुल्तान के एक रिश्तेदार ने भी एक वीडियो पोस्ट कर दिया, जिसमें महक सिंह को धमकी दी गई। इसके भड़के आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता शुक्रवार रात रामपुर चुंगी पर पहुंचे और परवेज सुल्तान की दुकान के बाहर एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिससे दोनों पक्षों के बीच तनातनी बढ़ गई।

पुलिस और खुफिया विभाग भी सक्रिय

वीडियो वायरल होने से पुलिस और खुफिया विभाग भी सक्रिय हो गया और दोनों पक्षों के बीच चल रही तनातनी के बारे में जानकारी जुटाई। वहीं, शनिवार दोपहर आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह कई समर्थकों के साथ रामपुर चुंगी पहुंचे। इस दौरान दूसरे पक्ष के समर्थक भी एकत्र हो गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल शुरू कर दिया।

इससे पहले दोनों पक्षों के लोग भिड़ते, पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए लाठियां फटकार कर भीड़ को तितर बितर कर दिया। एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल का कहना है कि शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

फिल्मी स्टाइल में दी गई धमकी

परवेज सुल्तान और महक सिंह के समर्थकों की ओर से पिछले कुछ महीनों से फिल्मी स्टाइल में एक-दूसरे को धमकी दी जा रही थी। इसके बाद महक सिंह के समर्थक गाड़ियों में रामपुर चुंगी पहुंचे। सभी कुछ फिल्मी स्टाइल में हुआ। 

सोशल मीडिया पर कमेंट से बढ़ सकती है तकरार 

दोनों के समर्थक सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के खिलाफ आक्रामक हो रहे हैं। यही नहीं, वायरल वीडियो पर एक-दूसरे के खिलाफ भी तल्ख टिप्पणियां कर रहे हैं। ऐसे में कभी भी तकरार बढ़ सकती है।

हालांकि, एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल का कहना है कि सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। टकराव की स्थिति उत्पन्न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

खुफिया विभाग की सक्रियता काम आई 

दोनों गुटों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ सोशल मीडिया पर की जा रही बयानबाजी पर खुफिया विभाग पहले से ही निगाह रख रहा था। खुफिया विभाग ने पुलिस अधिकारियों को दोनों पक्षों के बीच बड़े बवाल की आशंका का इनपुट भी दिया। इसी के चलते पुलिस पहले से ही अलर्ट रही। शनिवार को दोनों पक्ष आमने-सामने आए तो पहले से मौजूद पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;