लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   uttarakhand news : CM Tirath Singh Rawat second Cabinet meeting cancelled in dehradun

उत्तराखंडः आज सचिवालय में होने वाली उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक स्थगित

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal Updated Wed, 17 Mar 2021 11:05 AM IST
uttarakhand news : CM Tirath Singh Rawat second Cabinet meeting cancelled in dehradun
तीरथ सिंह रावत - फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो

देहरादून स्थित सचिवालय में बुधवार को होने वाली कैबिनेट बैठक किन्हीं कारणों से स्थगित कर दी गई है। बताया गया कि अब यह बैठक बाद में होगी। वहीं बैठक स्थगित होने कारण कारण मुख्यमंत्री की आज लगी अन्य बैठकों को बताया जा रहा है। 



सुबह 10 बजे कैबिनेट की बैठक लेने वाले थे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत

इससे पहले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बुधवार की सुबह 10 बजे कैबिनेट की बैठक लेने वाले थे। जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसलों के होने की संभावना जताई जा रही थी। आज होने वाली बैठक मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की दूसरी कैबिनेट बैठक थी। 


बैठक विश्वकर्मा भवन के पंचम तल के सभागार में होनी थी। माना जा रहा था कि आज कुछ अहम फैसले हो सकते थे।

पहली मंत्रिपरिषद की बैठक में ही दो महत्वपूर्ण निर्णय लेकर दी थी राहत

बता दें कि तीरथ सरकार की पहली मंत्रिपरिषद की बैठक में ही दो महत्वपूर्ण निर्णय लेकर लोगों को बड़ी राहत दी गई थी। लॉकडाउन के दौरान कोविड महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत नियमों का उल्लंघन करने पर दर्ज मुकदमों को सरकार ने वापस लेने का फैसला किया था।

मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने मंत्रिपरिषद में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया था कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से कोविड महामारी एक्ट व आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
 

कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत की अध्यक्षता में उपसमिति का गठन किया था


बता दें कि पूरे प्रदेश में करीब 4500 लोगों पर ऐसे मुकदमे दर्ज किए गए हैं। वहीं, 2016 के बाद प्रदेश में गठित विकास प्राधिकरणों में नक्शा पास कराने की बाध्यता को भी खत्म कर दिया गया था। इन प्राधिकरणों में पहले की स्थिति रहेगी। समीक्षा के लिए कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत की अध्यक्षता में उपसमिति का गठन किया गया था। जिसमें कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे बतौर सदस्य होंगे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed