लोक निर्माण विभाग के विभिन्न खंडों ने अपने क्षेत्रों में लगभग 50 कामों को पूरा करने की अनुमति मांगी है। ये सभी काम ऐसे हैं जिनमें फिनिशिंग वर्क यानी चंद दिनों का अंतिम कार्य होना है। इसके बाद ये जनता की सहूलियत को सुचारू हो जाएंगे। फिलहाल मुख्यालय ने इन सभी कामों की सूची शासन को भेजी है, जिस पर सोमवार को निर्णय होना संभावित है।
दरअसल, लॉकडाउन के बाद लोक निर्माण विभाग के भी बहुत महत्वपूर्ण काम रुक गए थे। इनमें कुछ पुल हैं तो कुछ सड़कें। कई क्षेत्रों में पार्किंग के काम भी हो रहे हैं। चूंकि, लॉकडाउन की अवधि अब बढ़ चुकी है तो इन निर्माण कार्यों के भी लंबा खिंचने की आशंका है।
लोक निर्माण विभाग के अनुसार इन सभी निर्माणों में अंतिम कार्य शेष हैं, जो कि दो या तीन दिनों में ही पूरे हो जाएंगे। ऐसे में प्रांतीय खंड, निर्माण खंड और लोक निर्माण विभाग के ऋषिकेश खंड ने अपने अपने क्षेत्रों के लगभग 50 कामों की सूची मुख्यालय को भेजी है।
हालांकि, इसमें मसूरी पार्किंग निर्माण कार्य का भी नाम है। इसका निर्माण लंबा चलेगा। लेकिन , यहां के लिए भी विभाग ने तर्क दिए हैं, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सकता है। इस मामले में चीफ इंजीनियर हरिओम शर्मा ने बताया कि यह सूची और तर्क शासन को भेज दिए गए हैं। अभी तक तो इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ था, लेकिन उम्मीद है कि सोमवार को कोई न कोई हल निकल आए।
- बीरपुर पुलः इस पुल के निर्माण का अंतिम दौर है, जिसे एक सप्ताह से भी कम में पूरा कर लिया जाएगा।
- दुलारा नदी पुलः इस पुल पर अब फनिशिंग कार्य बचा है, जो कि दो चार दिनों में पूरा कर लिया जाएगा।
- कालीदास कॉलोनी रोडः पिछले दिनों यहां काम करने में तमाम बाउंड्री वॉल गिर गई थी, इन्हें ठीक कराया जाना है।
- पैचिंग वर्कः जिले में दो दर्जन से अधिक छोटी बड़ी सकड़ों पर पैचिंग वर्क होना है, जो कि एक सप्ताह से भी कम समय में होना है।
मसूरी पार्किंग और लोनिवि का तर्क
मसूरी पार्किंग का काम लंबा चलना है। लेकिन, यहां सैकड़ों मजदूर छोटे-छोटे कमरों में रह रहे हैं। ऐसे में लोनिवि का तर्क है कि यदि यह काम शुरू किया जाता है तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी पहले से बेहतर हो सकेगा। क्योंकि, ये सभी मजदूर यहां ठहरे हैं। यहां से न कोई बाहर गया है और न ही कोई अंदर आया है। लिहाजा, यहां संक्रमण का खतरा न के बराबर है।
लोक निर्माण विभाग के विभिन्न खंडों ने अपने क्षेत्रों में लगभग 50 कामों को पूरा करने की अनुमति मांगी है। ये सभी काम ऐसे हैं जिनमें फिनिशिंग वर्क यानी चंद दिनों का अंतिम कार्य होना है। इसके बाद ये जनता की सहूलियत को सुचारू हो जाएंगे। फिलहाल मुख्यालय ने इन सभी कामों की सूची शासन को भेजी है, जिस पर सोमवार को निर्णय होना संभावित है।
दरअसल, लॉकडाउन के बाद लोक निर्माण विभाग के भी बहुत महत्वपूर्ण काम रुक गए थे। इनमें कुछ पुल हैं तो कुछ सड़कें। कई क्षेत्रों में पार्किंग के काम भी हो रहे हैं। चूंकि, लॉकडाउन की अवधि अब बढ़ चुकी है तो इन निर्माण कार्यों के भी लंबा खिंचने की आशंका है।
लोक निर्माण विभाग के अनुसार इन सभी निर्माणों में अंतिम कार्य शेष हैं, जो कि दो या तीन दिनों में ही पूरे हो जाएंगे। ऐसे में प्रांतीय खंड, निर्माण खंड और लोक निर्माण विभाग के ऋषिकेश खंड ने अपने अपने क्षेत्रों के लगभग 50 कामों की सूची मुख्यालय को भेजी है।
हालांकि, इसमें मसूरी पार्किंग निर्माण कार्य का भी नाम है। इसका निर्माण लंबा चलेगा। लेकिन , यहां के लिए भी विभाग ने तर्क दिए हैं, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सकता है। इस मामले में चीफ इंजीनियर हरिओम शर्मा ने बताया कि यह सूची और तर्क शासन को भेज दिए गए हैं। अभी तक तो इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ था, लेकिन उम्मीद है कि सोमवार को कोई न कोई हल निकल आए।