उत्तराखंड में सीमांत धारचूला तहसील में हुए दो अलग-अलग हादसों में एक महिला और एक युवक की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हैं। गंभीर रूप से घायल दो युवकों को हायर सेंटर भेजा गया है।
धारचूला से 13 किलोमीटर दूर स्यांकुरी-थुमली सड़क कटिंग के दौरान नीचे खाईं में गिरे पत्थरों की चपेट में आने से जंगल में जानवरों के लिए चारा लेने गईं महिलाएं चपेट में आ गईं। हादसे में दीपा देवी पत्नी दीवान सिंह (34) की मौके पर मौत हो गई। जबकि पार्वती पत्नी नर सिंह, आशा देवी पत्नी हरेंद्र सिंह और पार्वती देवी पत्नी धन सिंह घायल हो गईं।
दूसरा हादसा देर शाम धारचूला से खुमती की ओर जाते समय निंगालपानी और गोठी के समीप बाइक के चट्टान से टकराने से हुआ। इसमें दिल बहादुर पुत्र हंस बहादुर निवासी कुटियाल खेड़ा निवासी धारचूला की मौके पर मौत हो गई। हादसे में खुमती निवासी लक्ष्मण सिंह पुत्र रतन सिंह और महेंद्र सिंह पुत्र मोहन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायल युवकों का संयुक्त अस्पताल धारचूला में उपचार करने के बाद पिथौरागढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।