Hindi News
›
Uttarakhand
›
Dehradun News
›
Today active corona cases of Uttarakhand 24 feb 2021: 47 new infected Found,active cases less than 400
{"_id":"603653c98ebc3e8ca53402ec","slug":"today-active-corona-cases-of-uttarakhand-24-feb-2021-47-new-infected-found-active-cases-less-than-400","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Corona in Uttarakhand: 47 नए संक्रमित मिले, 400 से कम हुई एक्टिव केस की संख्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Corona in Uttarakhand: 47 नए संक्रमित मिले, 400 से कम हुई एक्टिव केस की संख्या
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Wed, 24 Feb 2021 11:03 PM IST
उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 47 नए संक्रमित मिले हैं। बुधवार को प्रदेश में एक भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 400 से कम हो गई है। कुल संक्रमितों की संख्या भी 96820 हो गई है। आज 80 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को 7598 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में 26 कोरोना मरीज मिले। जबकि हरिद्वार में दो, नैनीताल में नौ, ऊधमसिंह नगर में आठ और अल्मोड़ा-चमोली में एक-एक संक्रमित मिला है।
बागेश्वर, चंपावत, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी में एक भी कोरोना संक्रमित केस सामने नहीं आया है। जबकि 388 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश में अब तक 1690 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या अधिक होने से रिकवरी दर 96.41 प्रतिशत हो गई है।
मुंबई से आई महिला निकली कोरोना पॉजिटिव
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुंबई से आई एक महिला की एंटीजन कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बुधवार को मुंबई से एक दंपती जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर पुहंचे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनका एंटीजन टेस्ट लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.केएस भंडारी ने बताया की महिला की कोरोना एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें होम क्वारंटीन करते हुए हरिद्वार उनके रिश्तेदार के घर भेजा गया है। बताया कि बुधवार को 45 लोगों का एंटीजन टेस्ट लिया गया दो लोगों का एनटीपीसीआर टेस्ट भी हुआ। इनमें से एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
कोरोना की तीसरी लहर से अलर्ट रहने की जरूरत
कोविड-19 के लिए हाईकोर्ट की ओर से गठित अनुश्रवण समिति के सदस्यों ने टिहरी में राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ का औचक निरीक्षण कर वहां कोरोना रोकथाम और सरकार की ओर से जारी निर्देशों के पालन की जानकारी ली।
बुधवार को अनुश्रवण समिति के सदस्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अशोक कुमार, एसडीएम रविंद्र जुवांठा और बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि नियमों का पालन करने से ही जिले में कोविड के मामलों में कमी आई है।
इस एक सप्ताह से किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य डा. पंकज पांडेय, डा. राजेश सिंह, डा. अनिल कटियाल, डा. संदीप कश्यप, डा. कुंवर सिंह, डा. बिट्टू सिंह, डा. गुलनाज फातिमा, डा. आंचल नौटियाल, डा. संगीता शिंदोला, डा. उर्वशी पंवार, डा. अखिल गुप्ता, डा. नीलम, राजस्व निरीक्षक नरेश असवाल मौजूद थे।
साप्ताहिक बंदी समाप्त होने से खिले व्यापारियों के चेहरे
हरिद्वार नगर पालिका शिवालिक नगर क्षेत्र में प्रशासन के साप्ताहिक बंदी समाप्त किए जाने के निर्णय का व्यापारियों ने स्वागत किया है। व्यापारियों ने कहा कि प्रशासन के इस निर्णय से कोरोना की मार झेल रहे व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी।
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र विश्नोई ने कहा कि केंद्र एवं राज्य की गाइडलाइन के चलते काफी समय से बाजारों पर साप्ताहिक बंदी लागू की गई थी। लेकिन कोरोना काल में व्यापार में घाटा झेल रहे व्यापारी साप्ताहिक बंदी को भी नहीं झेल पा रहे थे।
उन्होंने कहा कि मंगलवार को शिवालिक नगर व्यापार मंडल की ओर से नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा को ज्ञापन देकर साप्ताहिक बंदी समाप्त कराने में सहयोग की मांग की गई थी। पालिकाध्यक्ष ने जिला प्रशासन के समक्ष का व्यापारियों का पक्ष रखा। धर्मेंद्र विश्नोई ने कहा कि व्यापारी हित में निर्णय लेने पर वे सभी व्यापारियों की ओर जिलाधिकारी और पालिकाध्यक्ष आभार प्रकट करते हैं।
तहसील अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने कहा कि साप्ताहिक बंदी समाप्त होने से काफी समय से मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों को राहत मिलेगी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी ने कहा कि कुंभ के समय यह निर्णय अवश्य ही व्यापारियों के लिए हितकारी सिद्ध होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।