{"_id":"60a5e499a4cf0615e252bbce","slug":"roorkee-news-firing-between-two-groups-for-panchayat-election","type":"story","status":"publish","title_hn":"रुड़की : दो पक्षों में खूनी संघर्ष, पिस्टल से फायरिंग, पंचायत चुनाव बताया जा रहा विवाद का कारण ","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
रुड़की : दो पक्षों में खूनी संघर्ष, पिस्टल से फायरिंग, पंचायत चुनाव बताया जा रहा विवाद का कारण
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, रुड़की
Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal
Updated Thu, 20 May 2021 11:14 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित सरकड़ी गांव निवासी दानिश और शाहनवाज में पुराना विवाद चला आ रहा है। शाहनवाज पूर्व प्रधान है, जबकि दानिश आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहा है। इसे लेकर भी दोनों में तनातनी चली आ रही है।
रुड़की के सरकड़ी गांव में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। मामला इतना बढ़ा कि फायरिंग हो गई, जिसमें दो सगे भाई घायल हो गए। वहीं, बताया जा रहा है कि दूसरे पक्ष के पूर्व प्रधान और एक अन्य घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। एक पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व प्रधान समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस और पीएसी तैनात की गई है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित सरकड़ी गांव निवासी दानिश और शाहनवाज में पुराना विवाद चला आ रहा है। शाहनवाज पूर्व प्रधान है, जबकि दानिश आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहा है। इसे लेकर भी दोनों में तनातनी चली आ रही है। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।
देखते ही देखते मारपीट और फायरिंग शुरू हो गई। इसमें दानिश और उसका भाई शाहिद घायल हो गए। फायरिंग से गांव में अफरातफरी फैल गई। सूचना मिलते ही सीओ बहादुर सिंह चौहान, गंगनहर कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल समेत भारी पुलिस बल गांव पहुंचा। पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।
वहीं, बताया जा रहा है कि दूसरे पक्ष के शाहनवाज और कादिर भी घायल हो गए। उन्हें परिजनों ने सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। उधर, दानिश पक्ष की ओर से मुख्तार ने दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ तहरीर दी हैै।
कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर पूर्व प्रधान शाहनवाज, सादिक, वसीम, कादिर और वसीम के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दूसरे पक्ष की ओर से तहरीर आती है तो केस दर्ज किया जाएगा। फिलहाल, दोनों पक्षों को चेतावनी दी गई है कि अगर दोबारा विवाद किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ईद के दिन भी हुआ था विवाद
पुलिस के अनुसार, शाहनवाज और दानिश पक्ष में ईद के दिन भी गांव के पास ईदगाह पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उस दौरान गांव के लोगों ने मामला शांत करा दिया था। तभी से दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया था। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर एक पक्ष की ओर दूसरे पक्ष पर गलत और आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही थी, जिसने बुधवार को संघर्ष का रूप ले लिया।
विज्ञापन
वीडियो हासिल करने में जुटी पुलिस
पुलिस बुधवार को हुए विवाद के मामले में ग्रामीणों से जानकारी ले रही है कि किसी ने वीडियो बनाई है या नहीं। पुलिस को जानकारी मिली है कि कुछ ग्रामीणों ने विवाद का वीडियो मोबाइल में कैद किया है। वहीं, बताया जा रहा है कि दानिश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा में महामंत्री रह चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।