योगनगरी के लोगों को मेहमाननवाजी भारी पड़ रही है। विभिन्न प्रांतों से आने वाले पर्यटक, मेहमाननवाजी के साथ ही स्थानीय लोगों को कोरोना संक्रमण बांट रहे हैं। मंगलवार को मुनिकीरेती और लक्ष्मणझूला क्षेत्र में घूमने आने वाले 84 पर्यटक कोरोना संक्रमित मिले हैं। पर्यटकों के संक्रमित मिलने से प्रशासन स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
नए साल के आगाज पर 34 पर्यटकों संक्रमित मिलने के बाद भी देहरादून, टिहरी गढ़वाल और पौड़ी गढ़वाल प्रशासन ने सबक नहीं लिया। अब इसका खामियाजा स्थानीय लोगों को संक्रमण की वृद्धि के रूप में भुगतना पड़ रहा है। योगनगरी के लक्ष्मणझूला, स्वर्गाश्रम, मुनिकीरेती और तपोवन क्षेत्र में दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, पंजाब आदि प्रांतों से सैंकड़ों की संख्या में सैलानी आ रहे हैं। यहां सैलानी राफ्टिंग के साथ ही कैंपिंग का लुत्फ उठा रहे हैं। सुबह से लेकर शाम तक सैलानी आसपास के मुख्य बाजार, होटल, कैफे आदि स्थानों पर घूम रहे हैं। पर्यटकों दिनभर घूमने से कई स्थानीय लोग इनके संपर्क में आ रहे हैं।
लक्ष्मण झूला क्षेत्र में 80 पर्यटक संक्रमित
यमकेश्वर ब्लॉक के नोडल अधिकारी डा. राजीव कुमार ने बताया कि मंगलवार को लक्ष्मणझूला क्षेत्र में 80 पर्यटक कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिनमें दिल्ली, हरियाणा, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गुजरात आदि जगहों के पर्यटक शामिल हैं। बीते 7 जनवरी को इन पर्यटकों की आरटी पीसीआर जांच की गई थी। बीते 10 जनवरी रात इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उधर फकोट ब्लॉक के स्वास्थ्य प्रभारी डा. जगदीश चंद जोशी ने बताया कि मुनिकीरेती क्षेत्र में हरियाणा और दिल्ली के चार पर्यटक कोरोना संक्रमित मिले हैं।
उत्तराखंड में मिले 2,127 संक्रमित, एक की मौत
उत्तराखंड में मंगलवार को 2,127 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा 951 कोरोना संक्रमित देहरादून में मिले हैं। राज्य में एक संक्रमित की मौत हो भी हो गई जबकि 416 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं।
विस्तार
योगनगरी के लोगों को मेहमाननवाजी भारी पड़ रही है। विभिन्न प्रांतों से आने वाले पर्यटक, मेहमाननवाजी के साथ ही स्थानीय लोगों को कोरोना संक्रमण बांट रहे हैं। मंगलवार को मुनिकीरेती और लक्ष्मणझूला क्षेत्र में घूमने आने वाले 84 पर्यटक कोरोना संक्रमित मिले हैं। पर्यटकों के संक्रमित मिलने से प्रशासन स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
नए साल के आगाज पर 34 पर्यटकों संक्रमित मिलने के बाद भी देहरादून, टिहरी गढ़वाल और पौड़ी गढ़वाल प्रशासन ने सबक नहीं लिया। अब इसका खामियाजा स्थानीय लोगों को संक्रमण की वृद्धि के रूप में भुगतना पड़ रहा है। योगनगरी के लक्ष्मणझूला, स्वर्गाश्रम, मुनिकीरेती और तपोवन क्षेत्र में दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, पंजाब आदि प्रांतों से सैंकड़ों की संख्या में सैलानी आ रहे हैं। यहां सैलानी राफ्टिंग के साथ ही कैंपिंग का लुत्फ उठा रहे हैं। सुबह से लेकर शाम तक सैलानी आसपास के मुख्य बाजार, होटल, कैफे आदि स्थानों पर घूम रहे हैं। पर्यटकों दिनभर घूमने से कई स्थानीय लोग इनके संपर्क में आ रहे हैं।