Hindi News
›
Uttarakhand
›
Dehradun News
›
President Draupadi Murmu will reach Dehradun on 9 December and will lay foundation stone of many projects
{"_id":"6390b0f62cbbf8245d368f77","slug":"president-draupadi-murmu-will-reach-dehradun-on-9-december-and-will-lay-foundation-stone-of-many-projects","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Draupadi Murmu: आज देहरादून पहुंचेंगी राष्ट्रपति मुर्मू, नौ प्रोजेक्टों का करेंगी शिलान्यास व लोकार्पण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Draupadi Murmu: आज देहरादून पहुंचेंगी राष्ट्रपति मुर्मू, नौ प्रोजेक्टों का करेंगी शिलान्यास व लोकार्पण
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Thu, 08 Dec 2022 12:10 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
President Draupadi Murmu Dehradun Visit News: देहरादून पहुंचकर राष्ट्रपति मुख्यमंत्री आवास पहुंचेंगी जहां उनका नागरिक अभिनंदन होगा। इस दौरान वह उपस्थित अतिथियों को संबोधित भी करेंगी। उनका रात्रि प्रवास राजभवन में होगा।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज बृहस्पतिवार को दो दिवसीय प्रवास पर देहरादून पहुंचेंगी। उनके स्वागत की तैयारियां पूरी हो गई हैं। उनके आगमन के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे। राष्ट्रपति नौ परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगी।
राष्ट्रपति दोपहर बाद जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट उतरेंगी। यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनका अभिवादन करेंगे।
यहां से वह हेलीकॉप्टर से जीटीसी हेलीपैड पहुंचेंगी और राजभवन के लिए रवाना होंगी। शाम साढ़े छह बजे उनका मुख्यमंत्री आवास पर आगमन होगा। यहां उनके नागरिक अभिनंदन के साथ ही एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनका स्वागत करेंगे। इस दौरान राष्ट्रपति उपस्थित अतिथियों को संबोधित भी करेंगी। वहीं, विकास से संबंधित एक डाक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी। उनका रात्रि प्रवास राजभवन में होगा।
शुक्रवार को राष्ट्रपति राजभवन में नक्षत्र वाटिका का शुभारंभ करेंगी। मसूरी स्थित लाल बहादुर राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के कार्यक्रम में शामिल होंगी। वहां से वह दोपहर दो बजे देहरादून लौटेंगी। शाम चार बजे वह दून विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। जिसके बाद दिल्ली रवाना हो जाएंगी।
इन परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगी
1. 4.5 मेगावाट की काली गंगा दो।
2. 132/33 केवी सब स्टेशन हरिद्वार।
3. सोबन सिंह जीना राजकीय मेडिकल साइंस और रिसर्च इंस्टीट्यूट, अल्मोड़ा।
इन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगी
1. चीला पावर हाउस के ऊर्जा विभाग में आरएमयू की स्थापना।
2. मंगलौर में सब स्टेशन।
3. देहरादून में भूमिगत एचटी व एलटी बिजली की लाइन नेटवर्क।
4. स्मार्ट सिटी के तहत ग्रीन बिल्डिंग कार्यालय परिसर।
5. राजकीय पॉलिटेक्टिक कॉलेज नरेंद्रनगर में दूसरे चरण के निर्माण कार्य।
6. टनकपुर बस टर्मिनल।
जौलीग्रांट से मसूरी तक पुलिस ने की फुल ड्रेस रिहर्सल
राष्ट्रपति के दौरे से पहले बुधवार को पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर फुल ड्रेस रिहर्सल की। पुलिस जौलीग्रांट से लेकर जीटीसी हेलीपैड और फिर विभिन्न कार्यक्रम स्थलों तक डेमो फ्लीट लेकर गई। इस दौरान बृहस्पतिवार को लगाए जाने वाले बैरियरों पर सुरक्षा व्यवस्था को परखा।
रिहर्सल के बाद डीजीपी अशोक कुमार ने कर्मचारियों और अधिकारियों को ब्रीफ किया। उन्होंने सभी सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की। जौलीग्रांट एयरपोर्ट, पूरे मार्ग व्यवस्था, राजभवन, सीएम आवास, मसूरी व दून यूनिवर्सिटी में ड्यूटी में नियुक्त राजपत्रित अधिकारियों से संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने वर्तमान में सुरक्षा के मद्देनजर सभी अधिकारी/कर्मचारियों को सजग व सतर्क रहकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए।
डीजीपी ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जाए। नामित व्यक्तियों ही कार्यक्रम स्थल पर चेकिंग के बाद आने दिया जाए। कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग की उचित व्यवस्था हो। ड्यूटी के दौरान आम जनता व आवश्यक सेवाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने सभी राजपत्रित अधिकारियों से सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ब्रीफिंग के दौरान एडीजी कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन, डीआईजी गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।