कोरोना के बढ़ते मामले और नए वैरिएंट की चिंता के बीच सरकार के निर्देश पर बॉर्डर पर बाहरी यात्रियों की कोरोना जांच शुरू हो गई है। नारसन, भगवानपुर, खानपुर क्षेत्र की लगभग सभी सीमाओं पर यात्रियों को रोककर कोरोना की एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच की जा रही है। बिना जांच के किसी भी बाहरी यात्री को उत्तराखंड में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
उत्तराखंड में कोरोना: बुधवार को 53 नए संक्रमित मिले, दो हफ्ते में 100 फीसदी टीकाकरण की चुनौती
नारसन बॉर्डर पर बुधवार से बाहरी राज्यों से आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच शुरू कर दी गई है। कोरोना जांच के साथ ही यहां वैक्सीन भी लगाई जा रही है। वहीं, बॉर्डर पर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों को बॉर्डर पर ही रोका जा रहा है। बिना जांच के किसी को भी एंट्री नहीं दी जा रही है। बुधवार को नारसन बॉर्डर पर 55 लोगों की कोरोना जांच की गई, इनमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं, 22 यात्रियों कोरोना वैक्सीन भी लगाई गई। इसमें पांच लोगों को पहली और 17 को दूसरी डोज लगाई गई।
काली नदी और मंडावर चेकपोस्ट पर 114 लोगों की जांच
भगवानपुर क्षेत्र के काली नदी और मंडावर चेक पोस्ट पर बुधवार को बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से यात्रियों की एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. विक्रांत सिरोही ने बताया कि दोनों चेक पोस्ट पर एंटीजन 63 और 51 आरटीपीसीआर जांचें की गईं। उन्होंने बताया कि दोनों चेक पोस्ट पर लगातार जांच की जाएंगी। जांच के दौरान कोई पॉजिटिव पाया गया तो उसे क्वारंटीन किया जाएगा।
बालावाली-यूपी बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना की जांच शुरू कर दी गई है। लक्सर सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि जिलास्तर से कोरोना की जांच का जिम्मा प्राइवेट लैब को दिया गया है। बॉर्डर से आने वाले बाहरी राज्यों के लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पहले दिन 50 लोगों की जांच की गई। इनमें से कोई भी पॉजिटिव नहीं मिला है। उधर, खानपुर सीएचसी प्रभारी डॉ. सुषमा डे ने बताया कि जांच के लिए निजी लैब का नाम तय कर दिया गया है, लेकिन अभी सैंपल को लैब तक ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था नहीं हुई है। बढ़ीवाला बॉर्डर पर बृहस्पतिवार से सैंपलिंग शुरू होने की उम्मीद है।
रेलवे स्टेशन पर 118 यात्रियों की जांच
रेलवे स्टेशनों पर बाहर से आने वाले यात्रियों की बंद पड़ी कोरोना जांच फिर से शुरू कर दी गई है। बुधवार को रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ का कड़ा पहरा रहा। साथ ही ट्रेन से उतरने वाले हर यात्री पर पैनी नजर रही। इस बीच स्टेशन पर ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी तैनात रही। टीम की ओर से स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों की जांच की गई। कई यात्रियों की जांच को लेकर जवानों से तीखी नोकझोंक भी हुई। पहले दिन लक्सर स्टेशन पर 118 यात्रियों की कोरोना जांच हुई।
विस्तार
कोरोना के बढ़ते मामले और नए वैरिएंट की चिंता के बीच सरकार के निर्देश पर बॉर्डर पर बाहरी यात्रियों की कोरोना जांच शुरू हो गई है। नारसन, भगवानपुर, खानपुर क्षेत्र की लगभग सभी सीमाओं पर यात्रियों को रोककर कोरोना की एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच की जा रही है। बिना जांच के किसी भी बाहरी यात्री को उत्तराखंड में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
उत्तराखंड में कोरोना: बुधवार को 53 नए संक्रमित मिले, दो हफ्ते में 100 फीसदी टीकाकरण की चुनौती
नारसन बॉर्डर पर बुधवार से बाहरी राज्यों से आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच शुरू कर दी गई है। कोरोना जांच के साथ ही यहां वैक्सीन भी लगाई जा रही है। वहीं, बॉर्डर पर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों को बॉर्डर पर ही रोका जा रहा है। बिना जांच के किसी को भी एंट्री नहीं दी जा रही है। बुधवार को नारसन बॉर्डर पर 55 लोगों की कोरोना जांच की गई, इनमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं, 22 यात्रियों कोरोना वैक्सीन भी लगाई गई। इसमें पांच लोगों को पहली और 17 को दूसरी डोज लगाई गई।
काली नदी और मंडावर चेकपोस्ट पर 114 लोगों की जांच
भगवानपुर क्षेत्र के काली नदी और मंडावर चेक पोस्ट पर बुधवार को बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से यात्रियों की एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. विक्रांत सिरोही ने बताया कि दोनों चेक पोस्ट पर एंटीजन 63 और 51 आरटीपीसीआर जांचें की गईं। उन्होंने बताया कि दोनों चेक पोस्ट पर लगातार जांच की जाएंगी। जांच के दौरान कोई पॉजिटिव पाया गया तो उसे क्वारंटीन किया जाएगा।