लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   coronavirus in uttarakhand latest news : pulse oximeter shortage, home isolated patients worried

उत्तराखंड : स्वास्थ्य विभाग के पास पल्स ऑक्सीमीटर समाप्त, होम आइसोलेशन में मरीज हो रहे परेशान

मनीष चंद्र भट्ट, अमर उजाला, देहरादून Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal Updated Sat, 24 Apr 2021 01:56 PM IST
सार

अस्पतालों में मरीजों की भीड़ न बढ़े इसलिए कोरोना संक्रमित कम गंभीर मरीजों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम आइसोलेशन में भेजा जा रहा है।

coronavirus in uttarakhand latest news : pulse oximeter shortage, home isolated patients worried
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : iStock

विस्तार

कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मरीजों और अस्पतालों में बेड खाली न होने के बीच अब स्वास्थ्य विभाग के पास पल्स ऑक्सीमीटर भी खत्म हो गए हैं। इससे होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की मुसीबत बढ़ गई है। बाजार में भी पल्स ऑक्सीमीटर आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। वहीं, पल्स ऑक्सीमीटर के दाम भी सामान्य दिनों की अपेक्षा बढ़ गए हैं।



कोरोना का कहर : अब भी नहीं संभले लोग तो आगे बहुत देर हो जाएगी -  एम्स ऋषिकेश निदेशक प्रो. रवि कांत


अस्पतालों में मरीजों की भीड़ न बढ़े इसलिए कोरोना संक्रमित कम गंभीर मरीजों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम आइसोलेशन में भेजा जा रहा है। इसके साथ ही ऐसे मरीजों को कोरोना किट भी उपलब्ध कराई जा रही है। जिसमें कोरोना की दवाएं, पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर की व्यवस्था की गई थी।

उत्तराखंड में कोरोना : 24 घंटे में मिले 4339 संक्रमित, 49 की मौत, एक्टिव केस 29 हजार पार

मरीजों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के डॉक्टरों द्वारा यह भी सलाह दी जा रही थी कि दवाई लेने के साथ ही दिनचर्या, खानपान सही रखें और समय-समय पर थर्मामीटर से बुखार व पल्स ऑक्सीमीटर से शरीर में पल्स और ऑक्सीजन की स्थिति जांचते रहें। बुखार बढ़ने पर डॉक्टर से सलाह लें और ज्यादा समस्या बढ़े तो अस्पताल में पहुंचकर डॉक्टरों से चेकअप कराएं।

पल्स ऑक्सीमीटर की किल्लत

इस बीच कई लोग किट के साथ पल्स ऑक्सीमीटर नहीं पहुंचने की शिकायत कर रहे हैं। उनका कहना है कि पैकेट पर पल्स ऑक्सीमीटर भी होने की बात लिखी गई है, लेकिन खोलने पर पता लग रहा है कि उसमें पल्स ऑक्सीमीटर है ही नहीं। बाजार में भी पल्स ऑक्सीमीटर आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं।

इस संबंध में संपर्क करने पर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनूप कुमार डिमरी ने बताया कि पल्स ऑक्सीमीटर की किल्लत के चलते यह समस्या आई है। इसके लिए पहले ही टेंडर भी डाल दिया गया था, लेकिन अभी कोई कंपनी इसके लिए आगे नहीं आई है। विभिन्न स्तरों पर पल्स ऑक्सीमीटर की उपलब्धता के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही पल्स ऑक्सीमीटर मिल जाएंगे। जिन्हें शीघ्रता से मरीजों को उपलब्ध कराया जाएगा।

जांच रिपोर्ट मिलने में भी हो रही है दिक्कत 

देहरादून में बने विभिन्न केंद्रों पर हो रही आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट कई दिन तक नहीं मिल पा रही है। इससे कोरोना संक्रमित मरीज और उनके परिजन परेशान हैं। मजबूरन उन्हें निजी लैब में दोबारा जांच के लिए सैंपल देना पड़ रहा है।

प्रशासन ने घंटाघर, रेलवे स्टेशन आदि जगह पर भी कोरोना सैंपल लेने की व्यवस्था की हुई है, लेकिन वहां से भेजे गए सैंपल की जांच रिपोर्ट कई दिन तक न मिलने की वजह से तमाम लोग परेशान हैं। लोग कई बार दून अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं। साथ ही हेल्पलाइन नंबरों पर भी इस बारे में जानकारी मांग रहे हैं,लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनूप कुमार डिमरी ने बताया कि यह सैंपल पहले सीएमओ कार्यालय आते हैं और उसके बाद एम्स या राजकीय दून मेडिकल कॉलेज की लैब में कोरोना जांच के लिए जाते हैं। संभवत जांच में देरी की वजह से जांच रिपोर्ट पोर्टल पर अपडेट नहीं हो पा रही होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed