पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ब्यूरो/अमर उजाला/देहरादून।
दून घाटी रंगमंच की ओर से आयोजित 17वें भारत संस्कृति नाट्य महोत्सव के दूसरे दिन राजस्थान के आर्टिस्ट संस्था के छात्रों ने ‘प्यादा’ की नाट्य प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति में पति-पत्नी के बीच शक की तकरार और पारिवारिक तनाव की स्थिति दिखाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में संस्कार भारती की उपाध्यक्ष सविता कपूर ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।
नगर निगम के सभागार में आयोजित महोत्सव में शुक्रवार को विभिन्न राज्यों से पहुंचे कलाकारों ने पांच नाटकों की प्रस्तुति दी। अलवर के भारतीय जननाट्य संघ के कलाकारों ने नंदकिशोर आचार्य द्वारा लिखे नाटक ‘देहांतर’ का मंचन किया। बिहार के संस्कार कला आश्रम के कलाकारों ने नाटक ‘तेतू’ का मंचन कर मजदूरों के शोषण की स्थिति बयां की। इसके अलावा उड़ीसा के नृत्य परिषद राउरकेला के कलाकारों ने मुंबई की एक सच्ची घटना पर आधारित नाटक ‘क्रिमिनल’ का मंचन किया। अंत में झारखंड के घनबाद के द ब्लैक पर्ल्स के कलाकारों ने ‘अभियोग’ नाटक का मंचन कर खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने की। इस अवसर पर रंगमंच के अध्यक्ष नाट्य भूषण लक्ष्मी नारायण, मीडिया प्रभारी अनिल वर्मा, पार्षद आनंद त्यागी, सुरेंद्र गुप्ता, महेश नारायण, नीलू सहगल, सुभाष धीमान आदि मौजूद रहे।