Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Vijay Hazare Trophy 2022 Uttar Pradesh and Jammu Kashmir in the quarterfinals Karnataka also in the last eight
{"_id":"638252ad1af3783f04672b93","slug":"vijay-hazare-trophy-2022-uttar-pradesh-and-jammu-kashmir-in-the-quarterfinals-karnataka-also-in-the-last-eight","type":"story","status":"publish","title_hn":"Vijay Hazare Trophy: यूपी और जम्मू-कश्मीर क्वार्टर फाइनल में, झारखंड को हराकर कर्नाटक भी अंतिम आठ में","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Vijay Hazare Trophy: यूपी और जम्मू-कश्मीर क्वार्टर फाइनल में, झारखंड को हराकर कर्नाटक भी अंतिम आठ में
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Sat, 26 Nov 2022 11:23 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
कर्नाटक ने झारखंड को पांच विकेट से शिकस्त देकर अंतिम आठ में जगह बनाई है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले सोमवार को होंगे। उत्तर प्रदेश का सामना महाराष्ट्र से और जम्मू कश्मीर का असम से होगा।
यूपी के लिए शिवम मावी ने चार विकेट लिए।
- फोटो : सोशल मीडिया
उत्तर प्रदेश ने मुंबई की मजबूत टीम को 8 विकेट से, तो जम्मू-कश्मीर ने केरल को सात विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी के अंतिम आठ में प्रवेश कर लिया है। वहीं, कर्नाटक ने झारखंड को पांच विकेट से शिकस्त देकर अंतिम आठ में जगह बनाई है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले सोमवार को होंगे। उत्तर प्रदेश का सामना महाराष्ट्र से और जम्मू कश्मीर का असम से होगा।
मावी ने लिए चार विकेट, आर्यन ने खेली 82 रन की पारी
ग्रुप चरण में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच शनिवार को प्रारंभिक क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए। उत्तर प्रदेश टॉस जीतकर मुंबई को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। शिवम मावी (4/41), कार्तिक त्यागी (2/43) और शिवा सिंह (2/43) ने मुंबई की टीम को 48.3 ओवर में 220 रन पर समेट दिया। विकेटकीपर हार्दिक तमोरे ने 53 और शम्स मुलानी ने 51 रन की पारियां खेलीं। विजयी लक्ष्य उत्तर प्रदेश ने 45.4 ओवर में 2 विकेट पर 221 रन बनाकर हासिल कर लिया।
प्लेयर ऑफ द मैच विकेटकीपर ओपनर आर्यन जुयाल ने 103 गेंदों का सामन कर 10 चौकों की मदद से 82 रन बनाए। दूसरे ओपनर माधव कौशिक ने 46 रन जोड़े। वहीं, प्रियम गर्ग ने नाबाद 39 और कप्तान करण शर्मा ने नाबाद 42 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। मुंबई के मोहित अवस्थी और दिव्यांश सक्सेना को एक-एक विकेट मिला।
जम्मू-कश्मीर की जीत में चमके नबी और शुभम
वहीं, आबिक नबी (4/39) की शानदार गेंदबाजी से जम्मू-कश्मीर ने केरल को 47.4 ओवर में 174 रन पर समेट दिया। विनूप मनोहरन ने सर्वाधिक 62 रन बनाए। जम्मू-कश्मीर ने शुभम (61 गेंद में 76 रन) और कामरान इकबाल (96 गेंद में 51) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 37.5 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 175 रन बना लक्ष्य हासिल कर लिया। जम्मू कश्मीर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया था।
क्वार्टर फाइनल कल
उत्तर प्रदेश बनाम महाराष्ट्र
पंजाब बनाम कर्नाटक
जम्मू-कश्मीर बनाम असम
तमिलनाडु बनाम सौराष्ट्र
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।