लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   UAE vs NED T20 score: T20 World Cup 2022 UAE vs Netherlands Match Scorecard and Result News Updates in Hindi

UAE vs NED T20: टी20 विश्व कप में नीदरलैंड का विजयी आगाज, रोमांचक मैच में यूएई को तीन विकेट से हराया

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, गीलॉन्ग Published by: शक्तिराज सिंह Updated Sun, 16 Oct 2022 05:17 PM IST
सार

टी20 विश्व कप 2022 के क्वालिफायर राउंड में दूसरा मैच नीदरलैंड और यूएई के बीच है। दोनों टीमें यह मैच जीतकर सुपर 12 के लिए अपनी राह आसान करना चाहेंगी। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई ने नीदरलैंड के सामने 112 रन का लक्ष्य रखा और नीदरलैंड ने सात विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया।
 

UAE vs NED T20 score: T20 World Cup 2022 UAE vs Netherlands Match Scorecard and Result News Updates in Hindi
नीदरलैंड की टीम - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप 2022 का आगाज हो चुका है। इस टूर्नामेंट का क्वालिफायर राउंड शुरू हो चुका है। दूसरा मुकाबला नीदरलैंड और यूएई के बीच था। यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड के सामने 112 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में नीदरलैंड ने सात विकेट खोकर एक गेंद रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। नीदरलैंड के लिए सबसे ज्यादा 23 रन मैक्स ने बनाए। उनके अलावा कोलिन ने 17 और कप्तान एडवर्ड्स ने 16 रन की नाबाद पारी खेली। 


यूएई के लिए जुनैद सिद्दिकी ने तीन विकेट लिए। उनके अलावा चार गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला। अब नीदरलैंड की टीम सुपर 12 में जगह बनाने के करीब पहुंच गई है। इसके लिए नीदरलैंड को बाकी बचे दो मैचों में किसी एक में जीत हासिल करनी होगी।


दूसरी पारी की बड़ी बातें
  • विक्रमजीत सिंह 10 रन बनाकर आउट, बासिल हमीद ने क्लीन बोल्ड किया 
  • मैक्स ओडोड को जुनैद सिद्दीकी ने पवेलियन भेजा, मैक्स ने 18 गेंद पर 23 रन बनाए
  • बास डी लीड को कार्तिक मयप्पन ने आउट कर दिया, वह 18 गेंद पर 14 रन ही बना सके
  • कोलिन अकर्मन 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे, अफजल खान की गेंद पर जुनैद सिद्दिकी ने पकड़ा कैच
  • टॉम कूपर आठ रन बनाकर आउट, जूनैद सिद्दिकी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया
  • वेन डेर मेर्वे शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे, जुनैद सिद्दिकी ने क्लीन बोल्ड किया
  • टिम प्रिंगल को 15 रन के स्कोर पर जहूर खान ने क्लीन बोल्ड किया

इस मैच में यूएई ने अच्छी शुरुआत की थी और एक समय पर तीन विकेट खोकर 91 रन बना लिए थे, लेकिन टीम के सभी बल्लेबाजों ने बहुत ही धीमी बल्लेबाजी की। अंत में तेजी से रन बनाने की कोशिश में सभी ने अपने विकेट भी गंवाए और टीम कुल 111 रन ही बना पाई। मुहम्मद वसीम ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए, लेकिन उन्होंने इसके लिए 47 गेंदे ली। 

नीदरलैंड के लिए बस डे लिडे ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। फ्रेड क्लासेन को दो विकेट मिले। टिम प्रिंगल और मेर्वे ने एक-एक विकेट झटके।

पहली पारी की बड़ी बातें
  • चिराग सूरी 20 गेंद में 12 रन बनाकर आउट, वैन डेर मेर्वे की गेंद पर एडवर्ड्स ने पकड़ा कैच
  • कासिफ दाउद 15 रन बनाकर टिम प्रिंगल का शिकार बने, प्रिंगल ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया
  • मुहम्मद वसीम 47 गेंद में 41 रन बनाकर आउट हुए, फ्रेड क्लासेन की गेंद पर टिम प्रिंगल ने कैच पकड़ा
  • जवार फरीद दो रन बनाकर रन आउट हुए
  • वृत्य अरविंद 18 रन बनाकर आउट, बस डे लिडे की गेंद पर फ्रेड क्लासेन ने पकड़ा कैच
  • बासिल हमीद चार रन बनाकर आउट, बस डे लिडे की गेंद पर वेन डेर मेर्वे ने कपड़ा कैच
  • चुंदंगापॉयल रिजवान को एक रन के स्कोर पर बस डे लिडे ने क्लीन बोल्ड किया
  • आयान अफजल खान को फ्रेड क्लासेन ने टॉम कूपर के हाथों कैच कराया, उन्होंने पांच रन बनाए

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

यूएईः मुहम्मद वसीम, चिराग सूरी, वृति अरविंद (विकेटकीपर), चुंदंगापॉयल रिजवान (कप्तान), बासिल हमीद, जवार फरीद, अयान अफजल खान, काशिफ दाऊद, कार्तिक मयप्पन, जुनैद सिद्दीकी, जहूर खान।

नीदरलैंडः मैक्स ओडोड, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीड, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान/विकेटकीपर), रूलोफ वैन डेर मेर्वे, टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन।

दोनों टीमें यह मैच जीतकर सुपर 12 के लिए अपनी राह आसान करना चाहेंगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed