Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Team India 2022 worst year for Virat Kohli in ODIs Shreyas iyer India best batsman Siraj ahead among bowlers
{"_id":"6391c67d3fd0cd0ca654ff7f","slug":"team-india-2022-worst-year-for-virat-kohli-in-odis-shreyas-iyer-india-best-batsman-siraj-ahead-among-bowlers","type":"story","status":"publish","title_hn":"Team India: वनडे में कोहली के लिए 2022 सबसे खराब साल, अय्यर भारत के नंबर-1 बल्लेबाज, गेंदबाजों में सिराज आगे","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Team India: वनडे में कोहली के लिए 2022 सबसे खराब साल, अय्यर भारत के नंबर-1 बल्लेबाज, गेंदबाजों में सिराज आगे
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Thu, 08 Dec 2022 04:41 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भी फेल रहे हैं। उन्होंने पहले वनडे में नौ और दूसरे वनडे में पांच रन बनाए थे। अब तीसरे वनडे में कोहली बड़ी पारी के साथ साल का अंत करना चाहेंगे।
विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज
- फोटो : सोशल मीडिया
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस साल एशिया कप में शतक लगाकर शानदार वापसी की। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 में अपना पहला शतक लगाया था। विराट ने टी20 में तो बेहतरीन बल्लेबाजी की, लेकिन वनडे में वह पिछड़ गए। वनडे में उनके लिए यह साल सबसे खराब रहा। विराट एक भी शतक नहीं लगा सके। करियर में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी साल वनडे में उनका औसत 30 से नीचे रहा हो।
विराट 2022 में 10 वनडे की 10 पारियों में सिर्फ 189 रन बना सके हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 51 और 65 रन की पारी को छोड़ दें तो वह आठ पारियों में 20 रन के स्कोर को भी पार नहीं कर पाए। विराट का औसत 18.90 और स्ट्राइक रेट 73.82 रहा। विराट के लिए इससे खराब साल 2008 रहा था। उसी साल उन्होंने डेब्यू किया था। तब उनका औसत 31.80 का रहा था। कोहली ने पांच मैच की पांचा पारियों में 159 रन बनाए थे। उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला था।
बांग्लादेश में भी नहीं चला है कोहली का बल्ला
पूर्व भारतीय कप्तान बांग्लादेश के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भी फेल रहे हैं। उन्होंने पहले वनडे में नौ और दूसरे वनडे में पांच रन बनाए थे। अब तीसरे वनडे में कोहली बड़ी पारी के साथ साल का अंत करना चाहेंगे। दूसरे फॉर्मेट की बात करें तो इस साल विराट ने चार टेस्ट की सात पारियों में 31.42 की औसत से 220 रन बनाए। वहीं, 20 टी20 में 55.78 की औसत से कोहली ने 781 रन बनाए। रनों के हिसाब से यह उनका टी20 में सबसे बेहतरीन साल रहा है।
श्रेयस ने बनाए सबसे ज्यादा रन
इस साल वनडे में श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के नंबर-1 बल्लेबाद रहे हैं। उन्होंने 16 मैचों की 14 पारियों में 721 रन बनाए हैं। इस दौरान अय्यर का औसत 60.08 और स्ट्राइक रेट 91.84 का रहा है। अय्यर एक शतक और छह अर्धशतक लगाने में कामयाब हुए। उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 113 रन है। अय्यर के बाद शिखर धवन ने 21 पारियों में 685 रन बनाए हैं।
भारत के लिए इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
बल्लेबाज
पारी
रन
औसत
श्रेयस अय्यर
14
721
60.08
शिखर धवन
21
685
36.05
शुभमन गिल
12
638
70.88
ऋषभ पंत
10
336
37.33
संजू सैमसन
9
284
71.00
सूर्यकुमार यादव
12
260
26.00
रोहित शर्मा
8
149
41.50
केएल राहुल
8
243
30.37
ईशान किशन
6
207
34.50
विराट कोहली
10
189
18.90
गेंदबाजों में सिराज सबसे आगे
वनडे में इस साल भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मोहम्मद सिराज रहे हैं। उन्होंने 14 मैच में 23 विकेट झटके हैं। इस दौरान 29 रन पर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। सिराज ने 4.58 की इकोनॉमी से रन दिए हैं। सिराज के बाद युजवेंद्र चहल सफल रहे हैं। उन्होंने 14 मैच की 12 पारियों में 21 विकेट अपने नाम किए हैं।
2022 में भारत के टॉप-5 गेंदबाज
गेंदबाज
पारी
विकेट
मोहम्मद सिराज
13
23
युजवेंद्र चहल
12
21
प्रसिद्ध कृष्णा
11
19
शार्दुल ठाकुर
15
19
जसप्रीत बुमराह
5
13
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।