Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
PAK vs ENG Final Babar Azam said team Missed Shaheen Afridi in last overs in t20 world cup 2022
{"_id":"6371166565bb9a004053b7cc","slug":"pak-vs-eng-final-babar-azam-said-team-missed-shaheen-afridi-in-last-overs-in-t20-world-cup-2022","type":"story","status":"publish","title_hn":"PAK vs ENG Final: बाबर आजम को खली अफरीदी की कमी, फाइनल हारने के बाद कहा- शाहीन की चोट ने हमें परेशान किया","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
PAK vs ENG Final: बाबर आजम को खली अफरीदी की कमी, फाइनल हारने के बाद कहा- शाहीन की चोट ने हमें परेशान किया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मेलबर्न
Published by: रोहित राज
Updated Sun, 13 Nov 2022 09:38 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 137 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 138 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ उसने दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा कर लिया है। इंग्लैंड इससे पहले 2010 में चैंपियन बना था। इस हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि बल्लेबाजों ने 20 रन कम बनाए और शाहीन अफरीदी की चोट ने टीम को परेशान किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 137 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 138 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।
पाकिस्तान की गेंदबाजी के दौरान फील्डिंग करते हुए शाहीन चोटिल हो गए। उसके बाद गेंदबाजी करने तो आए, लेकिन सिर्फ एक ही गेंद फेंक सके। उनके ओवर को इफ्तिखार अहमद ने पूरा किया। बाबर ने मैच के बाद कहा, ''हम शुरुआती दो मैच हार गए थे, लेकिन हमने शानदार वापसी की। मैंने खिलाड़ियों को फाइनल से पहले कहा था कि वह आजादी के साथ मैच को खेलें। हालांकि, मुझे लगता है कि हमारी टीम ने 20 रन कम बनाए। इसके बावजूद हम अंतिम तक लड़े। यह अविश्वसनीय है।''
बाबर ने अपनी टीम की गेंदबाजी के बारे में कहा, ''हमारी गेंदबाजी दुनिया में सबसे अच्छी है। हमने जिस तरह शुरुआती छह ओवरों में गेंदबाजी की, वह बेहतरीन रहा। दुर्भाग्य से शाहीन अफरीदी चोटिल हो गए। उनकी चोट ने हमें परेशान किया। इस कारण हमें दूसरा नतीजा देखने को मिला। हालांकि, यह खेल का एक हिस्सा है।" शाहीन ने 2.1 ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लिए। हो सकता है कि अगर वह गेंदबाजी करते तो आखिरी ओवरों में मैच को और ज्यादा रोमांचक बनाते।
इंग्लैंड ने पाकिस्तान से 1992 वर्ल्ड कप का बदला ले लिया। 1992 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान ने इसी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड को शिकस्त दी थी। अब 30 साल बाद इंग्लैंड ने पाकिस्तान को मेलबर्न में ही हराकर बदला ले लिया है। सैम करन को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। फाइनल में उन्होंने तीन विकेट लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।