लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   England vs Pakistan T20 World Cup Final Match Analysis and match highlights Ben Stokes

ENG vs PAK Analysis: स्टोक्स फिर बने हीरो, 137 के स्कोर पर भी खूब लड़ा पाकिस्तान पर भारी पड़ गई शाहीन की चोट

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मेलबर्न Published by: शक्तिराज सिंह Updated Sun, 13 Nov 2022 05:21 PM IST
सार

इंग्लैंड को 2019 में वनडे विश्व कप जिताने वाले बेन स्टोक्स ने एक बार फिर फाइनल मुकाबले में टीम की नैया पार लगाई। जब वह बल्लेबाजी के लिए आए थे तो इंग्लैंड का स्कोर 32 रन पर दो विकेट था। इसके बाद वह अपनी टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे।

England vs Pakistan T20 World Cup Final Match Analysis and match highlights Ben Stokes
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

टी20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर दूसरी बार यह टूर्नामेंट अपने नाम किया है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रन बनाए थे। इसके जवाब इंग्लैंड ने 19 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने शानदार अर्धशतक लगाया और टीम को जीत दिलाई। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने छोटे स्कोर पर भी जमकर लड़ाई की, लेकिन शाहीन अफरीदी के चोटिल होने की वजह से पाकिस्तान की गेंदबाजी कमजोर पड़ गई और इंग्लैंड ने इसका फायदा उठाकर इफ्तिखार के ओवर में तेजी से रन बनाए और दबाव खत्म कर दिया। आइए जानते हैं पाकिस्तान के गेंदबाजों ने कैसे 137 रन के स्कोर पर अंत तक लड़ाई की। 


फिर फाइनल में हीरो बने बेन स्टोक्स
इंग्लैंड को 2019 में वनडे विश्व कप जिताने वाले बेन स्टोक्स ने एक बार फिर फाइनल मुकाबले में टीम की नैया पार लगाई। जब वह बल्लेबाजी के लिए आए थे तो इंग्लैंड का स्कोर 32 रन पर दो विकेट था। इसके बाद उन्होंने एक छोर संभालकर बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे। 

PAK vs ENG Final: पाकिस्तान को हराकर इंग्लैंड बना टी-20 चैंपियन, मेलबर्न में 30 साल पुराना हिसाब बराबर किया

कप्तान बटलर ने किया कमाल
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के फैसले से लेकर फील्डरों को मैदान में आगे खड़ा करने तक (ताकि पाकिस्तानी बल्लेबाज दो रन न भाग पाएं) बटलर की कप्तानी शानदार रही। इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाई। वह 17 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन तब तक इंग्लैंड का स्कोर छठे ओवर में ही 45 रन हो चुका था। इस वजह से बाद में धीमी गति से रन बने पर टीम में दबाव नहीं आया। 

गेंदबाजों ने कराई पाकिस्तान की वापसी
इंग्लैंड के लिए 138 रन का स्कोर ज्यादा नहीं था, लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार शुरुआती की और अपनी टीम को मैच में ले आए। पहले शाहीन अफरीदी ने पिछले मैच के हीरो एलेक्स हेल्स को बोल्ड किया। इस समय टीम का स्कोर सिर्फ सात रन था। इसके बाद हारिस रऊफ ने फिलिप साल्ट और जोस बटलर को पवेलियन भेज दिया। 45 रन के स्कोर पर इंग्लैंड के तीन विकेट गिर गए और पाकिस्तान की टीम मैच में वापस आ गई।



छोटे स्कोर का बचाव करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शुरुआती 14 ओवर में 41 गेंदों पर कोई रन नहीं दिया। इस हिसाब से पाकिस्तान ने लगभग सात ओवर मेडन फेंक दिए। पावरप्ले की 36 गेंदों में इंग्लैंड ने 49 रन बना लिए थे, लेकिन अगले 49 रन बनाने में इंग्लैंड को 56 गेंद लग गईं। यहीं से पाकिस्तान की टीम मैच में वापस आ गई। 

PAK vs ENG: ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू मॉट ने रचा इतिहास, एक साल में दो टीमों को वर्ल्ड कप दिलाने वाले पहले कोच बने

पाकिस्तान को महंगी पड़ी शाहीन की चोट
शाहीन अफरीदी ने अपने शुरुआती दो ओवर में 13 रन दिए थे। वह इस मैच में शानदार लय में थे और उनके बाकी दो ओवर पाकिस्तान के लिए बेहद अहम थे, लेकिन इंग्लैंड की पारी के 13वें ओवर में हैरी ब्रूक का कैच पकड़ते समय वह चोटिल हो गए। उनकी चोट पाकिस्तान को भारी पड़ी। अपने तीसरे ओवर में शाहीन सिर्फ एक गेंद कर पाए और मैदान से बाहर चले गए। उनकी जगह पांच गेंदें इफ्तिखार अहमद ने की और 13 रन लुटा दिए। यहीं से इंग्लैंड की टीम फिर से लय में आ गई और पाकिस्तान मैच से बाहर हो गया। 

टॉस हारने के साथ ही पिछड़ा पाकिस्तान
ऑस्ट्रेलियाई मैदानों में टॉस की अहमियत बहुत ज्यादा नहीं होती है, लेकिन फाइनल मैच के दौरान बारिश की संभावना थी। ऐसे में टॉस का रोल अहम था। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए हालातों का जमकर फायदा उठाया। सेमीफाइल में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले मोहम्मद रिजवान 15 और बाबर आजम 32 रन बनाकर आउट हो गए। 


 

ICC T20 Team: अर्शदीप पहले ही वर्ल्ड कप में ICC की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में, भारत-इंग्लैंड के तीन-तीन खिलाड़ी 

नहीं चला मध्यक्रम
इस टूर्नामेंट में अब तक पाकिस्तान के मध्यक्रम ने शानदार प्रदर्शन किया था और जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच को छोड़ हर बार टीम को संभाला था। इस बार ऐसा नहीं हो पाया। शान मसूद ने 28 गेंद में 38 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। शादाब खान भी 14 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तान के लिए कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया और टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। 

दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए छह बल्लेबाज
पाकिस्तान के लिए इस मैच में कुल 10 खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी की और इनमें से छह तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। 38 रन बनाने वाले शान मसूद टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। पाकिस्तान की टीम सिर्फ 137 रन बना पाई। इंग्लैंड की बल्लेबाजी में गहराई है और दसवें नंबर तक खिलाड़ी रन बनाने में सक्षम हैं। ऐसे में इंग्लैंड के लिए यह स्कोर बहुत आसान था। 


 

PAK vs ENG Final: पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में काली पट्टी बांधकर क्यों उतरी इंग्लैंड की टीम? जानें कारण

सैम करन की अगुआई में चमके इंग्लैंड के गेंदबाज
फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। बेन स्टोक्स ने नो बॉल और वाइड बॉल से शुरुआत की, लेकिन सैम करन ने पांचवें ओवर में टीम को पहली सफलता दिलाई। 16 रन बाद ही दूसरा विकेट गिरा। तीसरे विकेट के लिए बाबर और शान मसूद ने 39 रन की साझेदारी की, लेकिन बाबर भी 32 रन बनाकर आदिल राशिद का शिकार बने। इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाज नियमित अंतराल पर विकेट लेते रहे। 

सैम करन ने चार ओवर में सिर्फ 12 रन दिए और तीन विकेट झटके। वहीं, आदिल राशिद ने 22 रन देकर दो विकेट और क्रिस जॉर्डन ने भी 27 रन देकर दो विकेट लिए। इस तरह इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान को छोटे स्कोर पर रोकने में सफल रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed