आईपीएल-8 के 18वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 191 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब ने कड़ा संघर्ष करते हुए आखिर तक मैच का रोमांच बरकरार रखा। डेविड मिलर और शेन मॉर्श की शानदार पारी की बदौलत पंजाब ने भी 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 191 रन बनाए।
मैच सुपर ओवर में गया जिसमें पंजाब ने एक ओवर में 2 विकेट खोकर 15 रन बनाए। जबकि जवाब में राजस्थान ने 2 विकेट खोकर 6 रन ही बना सकी।
लाइव स्कोरकार्ड के लिए क्लिक करें
राजस्थान के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। दूसरे ओवर में ही टीम के विस्फोटक बल्लेबाज और कप्तान वीरेंद्र सहवाग (1) अनलकी रहे और रन आउट हुए। पांचवे ओवर में 12 के स्कोर पर खेल रहे मुरली विजय का बाउंड्री के पास कैच छूटा। जीवनदान मिलने के बाद विजय ने एक छक्का लगाया लेकिन 7वें ओवर में मुरली विजय 21 रन बनाकर आउट हुए। पंजाब ने अपने दोनों शुरुआती विकेट रन आउट में गंवाए।
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ग्लेन मैक्सवेल (1) इस बार भी बल्ले से कमाल नहीं कर पाए और राहुल तवटिया की गेंद पर स्टीवन स्मिथ को कैच थमाकर विकेट गंवा बैठे। इस बीच सीजन में पहली बार मैच खेल रहे शेन मॉर्श ने तेज बल्लेबाजी करते हुए मात्र 32 गेंदों में अपने पचास रन पूरे किए। फिफ्टी के बाद भी मॉर्श ने तेज खेल जारी रखा। पंजाब को बड़ा झटका तब लगा जब आतिश बल्लेबाजी कर रहे शेन मॉर्श (65) राजस्थान का चौथा शिकार बने।
इसके बाद डेविड मिलर ने बल्ले से धूम-धड़ाका शुरू किया। छक्के-चौकों की बरसात करते हुए मिलर ने टीम की जीत की उम्मीदें बरकरार रखी। पंजाब को पांचवां झटका रिद्दिमन साहा (19) के रुप में लगा। 17वें ओवर में वह क्रिस मोरेस की गेंद पर बोल्ड आउट हुए। मात्र 29 गेंदों में छक्का लगाकर मिलर ने अपने पचास रन पूरे। फिफ्टी लगाने के बाद वह (54) दीपक हुडा का शिकार हुए। आखिरी गेंद पर चौका लगाकर पंजाब ने राजस्थान के स्कोर की बराबरी की थी।