आईपीएल 2022 में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस पर जीत हासिल की। इस जीत से हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। अब टीम को 22 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी लीग स्टेज मैच खेलना है। यह मैच प्लेऑफ के लिहाज से दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। इससे पहले हैदराबाद की टीम को झटका लगा है। केन विलियम्सन ने टीम का साथ छोड़ दिया है और वह जल्द ही अपने देश वापस लौट जाएंगे। विलियम्सन ने हैदराबाद का कैंप छोड़ दिया और बायो-बबल से बाहर निकल चुके हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी। दरअसल, विलियम्सन दूसरी बार पिता बनने वाले हैं और अपनी पत्नी के साथ समय बिताने के लिए वह बायो-बबले से बाहर निकल आए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पोस्ट में लिखा- हमारे कप्तान विलियम्सन न्यूजीलैंड वापस लौट रहे हैं। उनके परिवार में एक और सदस्य आने वाला है। हैदराबाद की टीम का हर एक सदस्य विलियम्सन और उनकी पत्नी को शुभकामनाएं देता है।
विलियम्सन की कप्तानी में इस सीजन हैदराबाद की टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने 13 में से छह मैचों में जीत हासिल की है। फिलहाल हैदराबाद की टीम 12 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है। पंजाब के खिलाफ जीत हासिल करने पर और दूसरी टीमों के हारने पर हैदराबाद का प्लेऑफ का समीकरण बन सकता है। हालांकि, यह काफी मुश्किल है। पंजाब के खिलाफ मैच में टीम को विलियम्सन के नहीं रहने का नुकसान जरूर होगा।
भुवनेश्वर कुमार या निकोलस पूरन को विलियम्सन की गैर मौजूदगी में कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। भुवनेश्वर पहले भी हैदराबाद की कप्तानी कर चुके हैं। वहीं, पूरन को कैरेबियन प्रीमियर लीग में कप्तानी का अनुभव है। विलियम्सन का बल्ले से भी इस साल प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने 13 मैचों में 19.64 की औसत से 216 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट महज 93.51 का रहा है।