इंडियन टी-20 लीग का 17वां मैच शुक्रवार को बैंगलोर और कोलकाता के बीच खेला जाएगा। अपने पिछले चारों ही मुकाबलों में हार मिलने के बाद 'विराट सेना' होम ग्राउंड पर जीत के साथ टूर्नामेंट में वापसी की पूरी कोशिशें करेगी। बैंगलोर जहां पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 8वें पायदान पर है तो तीन मैच में 2 जीत एक हार के साथ दिनेश कार्तिक की कोलकाता चौथे स्थान पर है।