2 अक्टूबर से विशाखापट्टनम में शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऋषभ पंत पर बड़ा फैसला लिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच बुधवार से खेला जाना है, इसके ठीक एक दिन पहले मीडिया से बात करते हुए कप्तान कोहली ने अपनी रणनीति और टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर बात की। पहले टेस्ट में ऋषभ पंत को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिल पाई है।