गोल्ड कोस्ट में होने वाले 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स का आज आखिरी दिन बाकी है और भारत अब तक 25 गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा चुका है। भारत ने पिछले 10 दिनों में कुल 59 पदक जीतने में कामयाबी हासिल की है, जिसमें 16 सिल्वर और 18 ब्रॉन्ज भी शामिल हैं। भारत अब भी पदक तालिका में तीसरे पायदान पर बरकरार है। आइए अब जानते हैं आखिरी दिन भारत को किन-किन खेलों में चुनौती मिलेगी।
कार्यक्रम
टेबल टेनिस
मनिका बत्रा /जी साथियान का अचंत शरत कमल/मौमा दास के बीच कांस्य पदक मैच (5.00 बजे से)
अचंत शरत कमल बनाम सैमुअल वॉकर (इंग्लैंड) एकल वर्ग कांस्य पदक मैच (7.00 बजे से)
बैडमिंटन
महिला एकल फाइनल साइना नेहवाल और पीवी सिंधू के बीच (4.30 बजे मिश्रित युगल फाइनल के बीच होने वाले मुकाबले के बाद)
पुरुष एकल फाइनल किदांबी श्रीकांत और ली चोंग वेई (मलयेशिया) के बीच मुकाबला
इसके बाद पुरुष युगल में सात्विक-चिराग शेटी का मार्क्स इलिस/क्रिस लेंग्रिज से फाइनल
स्क्वॉश
महिला युगल स्वर्ण पदक मैच जोशना चिनप्पा/दीपिका पल्लीकल बनाम जोएल किंग/ लैंडर्स मर्फी अमांडा (न्यूजीलैंड) (7.30 बजे से)
गोल्ड कोस्ट में होने वाले 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स का आज आखिरी दिन बाकी है और भारत अब तक 25 गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा चुका है। भारत ने पिछले 10 दिनों में कुल 59 पदक जीतने में कामयाबी हासिल की है, जिसमें 16 सिल्वर और 18 ब्रॉन्ज भी शामिल हैं। भारत अब भी पदक तालिका में तीसरे पायदान पर बरकरार है। आइए अब जानते हैं आखिरी दिन भारत को किन-किन खेलों में चुनौती मिलेगी।
कार्यक्रम
टेबल टेनिस
मनिका बत्रा /जी साथियान का अचंत शरत कमल/मौमा दास के बीच कांस्य पदक मैच (5.00 बजे से)
अचंत शरत कमल बनाम सैमुअल वॉकर (इंग्लैंड) एकल वर्ग कांस्य पदक मैच (7.00 बजे से)
बैडमिंटन
महिला एकल फाइनल साइना नेहवाल और पीवी सिंधू के बीच (4.30 बजे मिश्रित युगल फाइनल के बीच होने वाले मुकाबले के बाद)
पुरुष एकल फाइनल किदांबी श्रीकांत और ली चोंग वेई (मलयेशिया) के बीच मुकाबला
इसके बाद पुरुष युगल में सात्विक-चिराग शेटी का मार्क्स इलिस/क्रिस लेंग्रिज से फाइनल
स्क्वॉश
महिला युगल स्वर्ण पदक मैच जोशना चिनप्पा/दीपिका पल्लीकल बनाम जोएल किंग/ लैंडर्स मर्फी अमांडा (न्यूजीलैंड) (7.30 बजे से)