पिंक बॉल टेस्ट मैच में 11 विकेट चटकाने वाले अक्षर पटेल को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। इस लोकल ब्वॉय ने पहली पारी में छह तो दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए। मैच के बाद अक्षर पटेल ने कहा कि उनका ध्यान हमेशा विकेट-टू-विकेट गेंदबाजी पर रहेगा क्योंकि उनके छोटे से टेस्ट करियर में इससे काफी फायदा मिला है। साथ ही साथ उन्होंने ऋषभ पंत के साथ अपने एक मजाकिया किस्से के बारे में भी बात की।