Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
IND vs BAN 1st ODI Dream11 Playing XI Prediction, Captain and Vice-Captain News Updates in Hindi
{"_id":"638b909c6909f767571117e1","slug":"india-vs-bangladesh-1st-odi-2022-playing-xi-dream11-prediction-captain-vice-captain-player-list-news-in-hindi","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs BAN Playing 11: भारत-बांग्लादेश में पहला वनडे आज, मध्यक्रम में उतरेंगे राहुल! जानें संभावित प्लेइंग-11","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs BAN Playing 11: भारत-बांग्लादेश में पहला वनडे आज, मध्यक्रम में उतरेंगे राहुल! जानें संभावित प्लेइंग-11
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, ढाका
Published by: रोहित राज
Updated Sun, 04 Dec 2022 03:12 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
India vs Bangladesh 1st ODI Playing 11 Prediction: अगर धवन मैच में खेलते हैं तो राहुल को मध्यक्रम में उतारा जा सकता है। वह मध्यक्रम में पहले भी बल्लेबाजी कर चुके हैं और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज रविवार से शुरू होगी। कप्तान रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज के लिए शिखर धवन और केएल राहुल में होड़ रहेगी। अगले वर्ष भारत में होने वाले वनडे विश्वकप को लेकर भारतीय प्रबंधन अभी से अपनी टीम को आकार देने की तैयार शुरू करना चाहता है। ऐसे में ज्यादा प्रयोगों से भी बचना चाहेगा।
कुछ साल पहले रोहित और धवन की जोड़ी वनडे में काफी पसंद की जाती थी। हालांकि, इस वर्ष खेले 19 वनडे में धवन ने 75.11 के खराब स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जबकि 2016 से 2018 के बीच उनका स्ट्राइक रेट 101 था। केएल राहुल ने 45 वनडे में 5 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 85 से अधिक और औसत 45 है। अगर धवन मैच में खेलते हैं तो राहुल को मध्यक्रम में उतारा जा सकता है। वह मध्यक्रम में पहले भी बल्लेबाजी कर चुके हैं और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।
विराट कोहली
- फोटो : सोशल मीडिया
कोहली तीसरे और श्रेयस चौथे नंबर पर फिट
विराट कोहली तीसरे नंबर के लिए स्वाभाविक पसंद हैं। श्रेयस अय्यर धीरे-धीरे अपने आपको चौथे नंबर के बल्लेबाज के रूप में स्थापित कर रहे हैं। पांचवें नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को ईशान किशन पर वरीयता दी जा सकती है। छठवें नंबर पर संजू सैमसन के नहीं होने की स्थिति में रजत पाटीदार या राहुल त्रिपाठी में से किसी एक को जगह मिलने की संभावना है। त्रिपाठी गेंदबाजी भी कर सकते हैं। ऐसे में उन्हें हार्दिक पंड्या के विकल्प के रूप में जगह मिलने के ज्यादा आसार हैं।
उमरान मलिक
- फोटो : सोशल मीडिया
उमरान के पास खुद को साबित करने का मौका
मोहम्मद शमी के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किए गए जम्मू-कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक के पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका रहेगा। उन्होंने न्यूजीलैंड दौरे पर भी प्रभावी प्रदर्शन किया था। मीरपुर की पिच थोड़ी धीमी रह सकती है। तेज गेंदबाजों में दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर का खेलना लगभग पक्का है।
आगे बढ़कर नेतृत्व करना चाहेंगे नए कप्तान लिटन दास
बांग्लादेश को अपने नियमित कप्तान तमीम इकबाल की कमी खल सकती है। वहीं नए वनडे कप्तान लिटन दास हाल ही में टी-20 विश्वकप में भारत से मिली हार को नहीं भूले होंगे। वह आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करना चाहेंगे। भारतीय बल्लेबाजों के सामने तस्किन अहमद की गेंदबाजी की परीक्षा होगी। मुस्तफिजुर रहमान, इबादत हुसैन, शाकिब अल हसन फॉर्म में हैं।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा और लिटन दास ट्रॉफी के साथ
- फोटो : BCCI
लगातार छठा वनडे जीतना चाहेगी भारतीय टीम
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम लगातार छठा वनडे जीतना चाहेगी। वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी है। दोनों देशों के बीच 36 वनडे हुए हैं। इनमें से भारत ने 30 में जीत दर्ज की है, तो बांग्लादेश ने पांच जीते हैं। वहीं एक बेनतीजा खत्म हुआ। मीरपुर में दोनों देशों के बीच हुए 12 वनडे में से भारत ने नौ में, तो बांग्लादेश ने तीन में जीत दर्ज की है।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।