Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
India A vs Bangladesh A Mukesh Kumar grabs six as Bangladesh all out for 252 in 2nd Unofficial Test
{"_id":"638f7dddb500c8051e70564c","slug":"india-a-vs-bangladesh-a-mukesh-kumar-grabs-six-as-bangladesh-all-out-for-252-in-2nd-unofficial-test","type":"story","status":"publish","title_hn":"India A vs Bangladesh A: 'बिहार के लाल' का बांग्लादेश में कमाल, धारधार गेंदबाजी करके हिटमैन की टीम को दी सीख","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
India A vs Bangladesh A: 'बिहार के लाल' का बांग्लादेश में कमाल, धारधार गेंदबाजी करके हिटमैन की टीम को दी सीख
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, ढाका
Published by: रोहित राज
Updated Tue, 06 Dec 2022 11:07 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
मुकेश पहले गोपालगंज में क्रिकेट खेलते थे और उनका प्रदर्शन अच्छा था। वह बिहार के लिए अंडर-19 क्रिकेट भी खेले। इसके बाद पिता ने नौकरी के लिए उन्हें कोलकाता बुला लिया। हालांकि, कोलकाता में भी मुकेश ने क्रिकेट खेलना जारी रखा।
बिहार के गोपालगंज के रहने वाले मुकेश कुमार ने भारत-ए टीम के लिए बांग्लादेश ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मंगलवार से शुरू हुए अनधिकृत टेस्ट में 40 रन देकर छह विकेट लिए। उनकी धारधार गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश की टीम 252 रन पर सिमट गई। मुकेश ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए अपना दावा ठोक दिया है।
मुकेश ने बांग्लादेश में छह विकेट लेकर रोहित शर्मा की टीम को इस बात की सीख दी है कि वहां किस तरह से विकेट निकाले जा सकते हैं। टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में आखिरी विकेट नहीं ले सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा था। मुकेश ने शानदार प्रदर्शन तो किया है, लेकिन वह टेस्ट सीरीज के लिए टीम में नहीं हैं। वह भारत-ए के लिए मैच खेलने के बाद स्वदेश लौट आएंगे।
मुकेश की बात करें तो उनका जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था और उनके पिता अपना परिवार पालने के लिए कोलकाता जाकर वहां ऑटो चलाने लगे। मुकेश पहले गोपालगंज में क्रिकेट खेलते थे और उनका प्रदर्शन अच्छा था। वह बिहार के लिए अंडर-19 क्रिकेट भी खेले। इसके बाद पिता ने नौकरी के लिए उन्हें कोलकाता बुला लिया। हालांकि, कोलकाता में भी मुकेश ने क्रिकेट खेलना जारी रखा और आज भारत-ए टीम में है। उनका चयन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हुआ था, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला था।
मुकेश का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ सीरीज में पदार्पण किया था और उस सीरीज में उन्होंने पांच विकेट लिए थे। एक समय बांग्लादेश की आधी टीम 84 रनों पर पवेलियन लौट गई थी लेकिन शाहदत हुसैन और जाकिर अली ने छठे विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी करके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
बांग्लादेश के लिए हुसैन (80) ने टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 138 गेंदों में नौ चौके और दो छक्के जड़े। उनके अलावा जाकिर ने 62 रनों की पारी खेली। अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव के लिए भी दिन अच्छा रहा। उन्होंने 16 ओवरों में 55 रन देकर दो विकेट लिए। ऑफ स्पिनर जयंत यादव ने थोड़ा निराश किया। उन्होंने 16 ओवरों में 56 रन देकर दो विकेट चटकाए। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद भारत-ए ने बिना विकेट गंवाए 11 रन बना लिए थे। यशस्वी जायसवाल आठ और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन तीन रन बनाकर खेल रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।