लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs SA T20 Rohit Sharma record in danger Virat Kohli can go ahead of him against South Africa

IND vs SA T20: खतरे में रोहित शर्मा का यह रिकॉर्ड, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली निकल सकते हैं उनसे आगे

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनन्तपुरम Published by: रोहित राज Updated Wed, 28 Sep 2022 10:18 AM IST
सार

हैदराबाद में कंगारूओं के खिलाफ आखिरी मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 63 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। एशिया कप से अपने फॉर्म में लौटे कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जमकर रन बनाना चाहेंगे। इस सीरीज में उनकी नजर कई रिकॉर्ड पर भी होगी।

रोहित शर्मा और विराट कोहली
रोहित शर्मा और विराट कोहली - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के आगामी संस्करण के लिए अपने ड्रेस रिहर्सल को जारी रखते हुए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार (28 सितंबर) को तिरुवनन्तपुरम में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से जीत के बाद भारतीय टीम की नजर एक और सीरीज जीतने पर है। हैदराबाद में कंगारूओं के खिलाफ आखिरी मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 63 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी।

एशिया कप से अपने फॉर्म में लौटे कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जमकर रन बनाना चाहेंगे। इस सीरीज में उनकी नजर कई रिकॉर्ड पर भी होगी। दरअसल, भारत के कप्तान रोहित शर्मा के नाम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 13 मैचों में 362 रन बनाए हैं। विराट के पास उनसे आगे निकलने का मौका है।

कोहली ने अफ्रीकी टीम के खिलाफ 10 मैचों में 254 रन बनाए हैं। उनसे आगे रोहित के अलावा पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना हैं। रैना के नाम 339 रन हैं। विराट के पास रैना के साथ-साथ रोहित को पीछे छोड़ने का मौका है। वह रैना से 85 और रोहित से 108 रन पीछे हैं। कोहली के नाम इंटरनेशनल टी20 में सबसे ज्यादा 33 अर्धशतक हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs SA Playing-11: भारत के पास डेथ ओवर की गेंदबाजी सुधारने का आखिरी मौका, साथ खेल सकते हैं बुमराह-अर्शदीप

कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो अर्धशतक जड़े हैं। इस मामले में भी वह रोहित (दो अर्धशतक) को पीछे छोड़ सकते हैं। अगर ऐसा करते हैं तो वह अफ्रीकी टीम के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बन जाएंगे।

भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज का शेड्यूल
टी20 सीरीज
मैच तारीख जगह समय
पहला 28 सितंबर तिरुवनन्तपुरम शाम 7.00 बजे
दूसरा 2 अक्तूबर गुवाहाटी शाम 7.00 बजे
तीसरा 4 अक्तूबर इंदौर शाम 7.00 बजे

ये भी पढ़ें: IND vs SA T20: ऑस्ट्रेलिया के बाद दक्षिण अफ्रीका की बारी, वर्ल्ड कप से पहले भारत की आखिरी सीरीज, जानें शेड्यूल

टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें:
भारत:
 रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, शाहबाज अहमद, अर्शदीप सिंह, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एनरिच नोर्त्जे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रीले रॉसो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), ब्योर्न फॉर्ट्यून, मार्को येनसन, एंडिले फेहलुकवायो।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;