Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Ind vs Pak T20 WC 2021: Mohammad Amir predicts winner of India vs Pakistan match, Rohit, picks Kohli over Rohit as favourite batsman
{"_id":"6173a59705132778181ec542","slug":"ind-vs-pak-t20-wc-2021-mohammad-amir-predicts-winner-of-india-vs-pakistan-match-rohit-picks-kohli-over-rohit-as-favourite-batsman","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs PAK: पाकिस्तानी गेंदबाज आमिर ने भारत का पलड़ा भारी बताया, जानें किस खिलाड़ी को बताया अपनी टीम के लिए खतरा","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs PAK: पाकिस्तानी गेंदबाज आमिर ने भारत का पलड़ा भारी बताया, जानें किस खिलाड़ी को बताया अपनी टीम के लिए खतरा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sat, 23 Oct 2021 11:35 AM IST
सार
आमिर ने कहा कि टी-20 क्रिकेट में आप कुछ भी भविष्यवाणी नहीं कर सकते, फिर भी मैं भारत को फेवरेट मानता हूं, क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच नहीं हारा है।
भारत बनाम पाकिस्तान आईसीसी टी20 विश्व कप: आमिर ने मैच को लेकर बयान दिया है
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भारत के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस मैच में भारत का पलेड़ा पाकिस्तान पर भारी है। आमिर ने कहा कि 60 फीसदी चांस है कि भारत यह मैच जीतेगा। वहीं, पाकिस्तान के जीतने का केवल 40 फीसदी चांस है। भारत और पाकिस्तान 24 रविवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भिड़ेंगे।
भारत को फेवरेट मानते हैं आमिर
एक यूट्यूब शो के दौरान आमिर ने कहा कि टी-20 क्रिकेट में आप कुछ भी भविष्यवाणी नहीं कर सकते, फिर भी मैं भारत को फेवरेट मानता हूं, क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच नहीं हारा है। साथ ही भारतीय खिलाड़ियों ने हाल ही में यूएई की पिचों पर आईपीएल खेला है। उन्हें यहां के मौसम और कंडीशन के बारे में ज्यादा पता होगा।
भारत-पाक मैच में दबाव होता है
आमिर ने कहा कि जो भी टीम इस मैच में दबाव को झेल जाएगी, वह मैच जीतेगी। उन्होंने कहा- भारत और पाकिस्तान के मैच में काफी दबाव होता है। बाबर आजम पाकिस्तान के लिए शानदार कप्तानी कर रहे हैं। यह पाक टीम के लिए प्लस प्वाइंट है। उनके और रिजवान की जोड़ी ने अब तक अच्छा किया है।
पाकिस्तान की बल्लेबाजी भारत से बेहतर
आमिर ने कहा कि पहले ऐसा माना जाता था कि यह मुकाबला पाकिस्तान की गेंदबाजी और भारत की बल्लेबाजी के बीच होता है। पर अब मुझे लगता है कि पाकिस्तान की बल्लेबाजी भारत से बेहतर है, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली का हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं है और उन्होंने आईपीएल में रन नहीं बनाए है। विराट और रोहित पर दबाव होगा।
रोहित से बेहतर हैं विराट कोहली
आमिर से यह पूछे जाने पर कि रोहित और विराट में से बेहतर कौन है? उन्होंने जवाब दिया कि विराट रोहित से बेहतर हैं, क्योंकि विराट को दबाव झेलना आता है। आमिर ने कहा- विराट को दबाव वाली स्थिति पसंद है। आंकड़े उठाकर देखें तो विराट ने उन मौकों पर हमेशा अच्छी बल्लेबाजी की है, जब टीम दबाव में होती है। मुझे उनकी यही खूबी पसंद है।
शाहीन से बेहतर हैं बुमराह
आमिर ने भारत के जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी की तुलना को लेकर भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि बुमराह की शाहीन से तुलना करना सही नहीं है। बुमराह भारत के मुख्य गेंदबाज हैं और उन्हें काफी मैचों का अनुभव है। बुमराह शानदार गेंदबाज हैं और उन्हें कब कैसी गेंदबाजी करनी है, इसके बारे में पता है। वहीं, शाहीन को अभी खेलते हुए कुछ ही समय बीता है। हालांकि, उन्होंने अच्छा परफॉर्म किया है। दोनों अपनी-अपनी टीम के मुख्य गेंदबाज हैं।
आंकड़ों में भारत-पाकिस्तान मैच
भारत और पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में पांच बार भिड़ चुके हैं। भारत ने इन सभी मैचों में पाकिस्तान को हराया। ओवरऑल टी-20 में दोनों टीम आठ बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इसमें टीम इंडिया ने सात और पाकिस्तान ने एक मैच जीता है। सात में से एक मैच (2007) भारत ने टाई के बाद बॉल आउट में जीता था।
विस्तार
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भारत के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस मैच में भारत का पलेड़ा पाकिस्तान पर भारी है। आमिर ने कहा कि 60 फीसदी चांस है कि भारत यह मैच जीतेगा। वहीं, पाकिस्तान के जीतने का केवल 40 फीसदी चांस है। भारत और पाकिस्तान 24 रविवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भिड़ेंगे।
विज्ञापन
भारत को फेवरेट मानते हैं आमिर
एक यूट्यूब शो के दौरान आमिर ने कहा कि टी-20 क्रिकेट में आप कुछ भी भविष्यवाणी नहीं कर सकते, फिर भी मैं भारत को फेवरेट मानता हूं, क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच नहीं हारा है। साथ ही भारतीय खिलाड़ियों ने हाल ही में यूएई की पिचों पर आईपीएल खेला है। उन्हें यहां के मौसम और कंडीशन के बारे में ज्यादा पता होगा।
भारत-पाक मैच में दबाव होता है
आमिर ने कहा कि जो भी टीम इस मैच में दबाव को झेल जाएगी, वह मैच जीतेगी। उन्होंने कहा- भारत और पाकिस्तान के मैच में काफी दबाव होता है। बाबर आजम पाकिस्तान के लिए शानदार कप्तानी कर रहे हैं। यह पाक टीम के लिए प्लस प्वाइंट है। उनके और रिजवान की जोड़ी ने अब तक अच्छा किया है।
पाकिस्तान की बल्लेबाजी भारत से बेहतर
आमिर ने कहा कि पहले ऐसा माना जाता था कि यह मुकाबला पाकिस्तान की गेंदबाजी और भारत की बल्लेबाजी के बीच होता है। पर अब मुझे लगता है कि पाकिस्तान की बल्लेबाजी भारत से बेहतर है, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली का हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं है और उन्होंने आईपीएल में रन नहीं बनाए है। विराट और रोहित पर दबाव होगा।
रोहित से बेहतर हैं विराट कोहली
आमिर से यह पूछे जाने पर कि रोहित और विराट में से बेहतर कौन है? उन्होंने जवाब दिया कि विराट रोहित से बेहतर हैं, क्योंकि विराट को दबाव झेलना आता है। आमिर ने कहा- विराट को दबाव वाली स्थिति पसंद है। आंकड़े उठाकर देखें तो विराट ने उन मौकों पर हमेशा अच्छी बल्लेबाजी की है, जब टीम दबाव में होती है। मुझे उनकी यही खूबी पसंद है।
शाहीन से बेहतर हैं बुमराह
आमिर ने भारत के जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी की तुलना को लेकर भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि बुमराह की शाहीन से तुलना करना सही नहीं है। बुमराह भारत के मुख्य गेंदबाज हैं और उन्हें काफी मैचों का अनुभव है। बुमराह शानदार गेंदबाज हैं और उन्हें कब कैसी गेंदबाजी करनी है, इसके बारे में पता है। वहीं, शाहीन को अभी खेलते हुए कुछ ही समय बीता है। हालांकि, उन्होंने अच्छा परफॉर्म किया है। दोनों अपनी-अपनी टीम के मुख्य गेंदबाज हैं।
आंकड़ों में भारत-पाकिस्तान मैच
भारत और पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में पांच बार भिड़ चुके हैं। भारत ने इन सभी मैचों में पाकिस्तान को हराया। ओवरऑल टी-20 में दोनों टीम आठ बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इसमें टीम इंडिया ने सात और पाकिस्तान ने एक मैच जीता है। सात में से एक मैच (2007) भारत ने टाई के बाद बॉल आउट में जीता था।
विज्ञापन
Link Copied
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।