Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
IND vs PAK Rohit Sharma Press Conference Before India vs Pakistan match in T20 World Cup 2022
{"_id":"63536f1ccbe5ab68112fc11c","slug":"ind-vs-pak-rohit-sharma-press-conference-before-india-vs-pakistan-match-in-t20-world-cup-2022","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs PAK: मैच से पहले बोले रोहित- नौ साल से ICC टूर्नामेंट के बड़े मैच न जीत पाने का मलाल, इस बार हम तैयार","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs PAK: मैच से पहले बोले रोहित- नौ साल से ICC टूर्नामेंट के बड़े मैच न जीत पाने का मलाल, इस बार हम तैयार
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मेलबर्न
Published by: रोहित राज
Updated Sat, 22 Oct 2022 12:33 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
भारतीय कप्तान ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर टीम पूरी तैयार है। हिटमैन ने मेलबर्न के मौसम को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि यहां का मौसम हर पल बदल रहा है। टीम मैच के दौरान हर परिस्थितियों के लिए तैयार हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार (23 अक्तूबर) को टी20 वर्ल्ड कप में महामुकाबला होगा। इस मैच से पहले शनिवार को रोहित शर्मा ने कहा कि टीम इंडिया के सारे खिलाड़ी मुकाबले को लेकर पूरी तरह फिट हैं और पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर टीम के ऊपर कोई दबाव नहीं है। दरअसल, कुछ खबरें आ रही थीं कि मोहम्मद शमी अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हैं और वह शायद पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। रोहित ने जवाब से इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया। भारतीय कप्तान ने यह भी कहा कि नौ साल से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीतना बड़ी बात है। हम इसे लेकर निराश हैं, लेकिन इस बार टीम तैयार है।
भारतीय कप्तान ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर टीम पूरी तैयार है। हिटमैन ने मेलबर्न के मौसम को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि यहां का मौसम हर पल बदल रहा है। टीम मैच के दौरान हर परिस्थितियों के लिए तैयार हैं। वहीं, उन्होंने अगले साल भारत के पाकिस्तान दौरे को लेकर उठे विवाद पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। रोहित ने कहा कि यह देखना बीसीसीआई का काम है।
रोहित के प्रेस कांफ्रेंस के कुछ अंश:
सवाल: टॉस क्या ज्यादा महत्वपूर्ण होगा? रोहित: टॉस महत्वपूर्ण होगा। मैं लंबे समय से मेलबर्न के मौसम के बारे में सुन रहा हूं। आज सुबह जगा तो देखा कि बारिश हो रही है। फिर कुछ देर में ही धूप हो गई। मौसम बदल रहा है। देखते हैं मैच के दिन क्या होता है। हम 20-20 ओवर के लिए तैयार हैं। अगर ओवर कम भी हुए तो हमारी टीम तैयार है। हमने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ ओवर का मैच खेला है। हमारी तैयारी हर लिहाज से ठीक है।
सवाल: क्या भारत को पाकिस्तान का दौरा करना चाहिए? रोहित: मेरा ध्यान सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप पर है। मैं इस पर नहीं सोच रहा। बीसीसीआई इस बारे में फैसला लेगा।
सवाल: क्या वर्ल्ड कप जैसे इवेंट में 5 ओवर का मैच सही होगा?
रोहित: लोग 40 ओवर का मैच देखने आते हैं। अगर पांच ओवर का मैच होता है तो खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस भी निराश होते हैं। अब कल मौसम को लेकर क्या होगा, यह भगवान जानता है। हमें पूरा मैच मिलता है तो बेहतर होगा, लेकिन जो परिस्थितियां सामने आएंगी उसे लेकर हमें तैयार रहना होगा।
सवाल: क्या यह मैच आपके करियर का सबसे बड़ा मैच है?
रोहित: मैं इस मैच में कप्तानी कर रहा हूं तो निश्चित रूप से बड़ी बात है, लेकिन मैं देश के लिए हमेशा जीतने के लिए उतरता हूं। वह 2007 हो या 2022। भारत के लिए खेलना काफी महत्वपूर्ण है। यह मेरे लिए सम्मान की बात है। कल मैदान पर इन बातों के ऊपर मेरा ध्यान नहीं रहेगा।
रोहित शर्मा
- फोटो : अमर उजाला
सवाल: वर्ल्ड कप स्पिनर्स का क्या रोल होगा?
रोहित: इस बारे में हमने चर्चा की है। हम इस पहलू पर नजर रखे हुए हैं। यह अंतर पैदा करेगा, लेकिन खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
सवाल: क्या सभी खिलाड़ी पूरी तरह फिट हैं? प्लेइंग-11 क्या होगी?
रोहित: हां, सभी खिलाड़ी मैच के लिए पूरी तरह फिट हैं। हम मैच से पहले प्लेइंग-11 तय करेंगे। यहां की परिस्थितियों के मुताबिक, अगर हर मैच में प्लेइंग-11 बदलने की जरूरत पड़ी तो हम ऐसा करेंगे।
सवाल: भारत आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत रहा है, क्या इसका दबाव है?
रोहित: इसका दबाव नहीं है, लेकिन चुनौती है। हम बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। मेरा मानना है कि मौके आते हैं। हमें उन मौकों पर बेहतर खेल दिखाना है। नौ साल से आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीतना बड़ी बात है। हम इसे लेकर निराश हैं। भारतीय टीम से हमेशा उम्मीदें रहती हैं। इस टूर्नामेंट में हमारे पास इसे बदलने का मौका है। हम इस बार अच्छा खेल दिखाएंगे। एक बार में एक ही मैच के बारे में सोचेंगे।
सवाल: क्या बल्लेबाजी और गेंदबाजी जंग मेलबर्न में होगी?
रोहित: यह कल मैच के बाद ही पता चलेगा। हमें पता है कि पाकिस्तान की गेंदबाजी अच्छी है और हमारी बल्लेबाजी। इससे अच्छा माहौल बनता है। हमें पता है कि पाकिस्तान की गेंदबाजी चुनौती पेश करेगी। टीम इंडिया के बल्लेबाज उसके लिए तैयार है। किस तरह की गेंदबाजी करनी है और किस तरह की बल्लेबाजी करनी है, हमने टीम में इस बारे में बात की है।
सवाल: टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद सबसे बड़ा मुद्दा क्या था?
रोहित: खिलाड़ियों को आजादी देना सबसे ज्यादा जरूरी था। साथ ही उन्हें टीम में सिक्योरिटी देना महत्वपूर्ण था। हमने इस पर काम किया है। इससे खिलाड़ियों में आत्मविश्वास आता है। हमने एक साल में नतीजों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिए हैं। हमने इस पर काम किया है कि टीम निर्भीक होकर कैसे खेलेगी।
सवाल: क्या पाकिस्तान मैच को लेकर अलग से दबाव है?
रोहित: दबाव तो हमेशा रहता है, लेकिन उसे चुनौती मानते हैं। यह पाकिस्तानी टीम मजबूत है। वह किसी भी टीम को हरा सकते हैं। वह पिछले वर्ल्ड कप में शानदार खेले थे और हमें हराया था। एशिया कप में हमने एक मैच जीता था और वो एक मैच जीतने में सफल रहे थे। दुर्भाग्य से हम बाहर हो गए थे। हम उनके खेल को जानते हैं। एशिया कप में उनके खिलाफ दो मैच खेलना महत्वपूर्ण था। आप वर्ल्ड कप में किसी टीम को कम नहीं आंक सकते हैं। हमें चीजों को सामान्य रखने की जरूरत है। हमारी टीम इसी पर काम कर रही है।
सवाल: इस वर्ल्ड कप में उलटफेर बहुत हुए हैं। आपकी टीम पाकिस्तान के खिलाफ फेवरेट है तो क्या कुछ उलटफेर हो सकता है? (पाकिस्तानी पत्रकार)
रोहित: मैं इन फेवरेट या कमजोर में विश्वास नहीं करता हूं। हमेशा बाहर से ऐसी बातें होती हैं। क्वालिफायर में आपने देख लिया कि क्या हुआ है। आपको मैच के बारे में सोचने की आवश्यकता है।
सवाल: बड़ी बाउंड्री लाइन को लेकर ज्यादा बातें हो रही हैं। इस मामले पर आप क्या कहेंगे?
रोहित: हमने टीम में इस बारे में बात की है। पर्थ में हमने इस तरह के मैदान पर अभ्यास किया था। दुबई में इसी तरह का मैदान था। हाल के दिनों में भारतीय टीमों ने ऐसे मैदान पर कई मैच खेले हैं। बल्लेबाजी और गेंदबाजी ग्रुप ने इस बारे में बात की है कि कैसे बड़ी बाउंड्री का इस्तेमाल करना है। ऐसे ग्राउंड पर आपको ज्यादा चौकों-छक्कों की जगह सिंगल या डबल पर ध्यान देना होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।